0 मनपा की स्वास्थ्य परियोजना फिर से लंबित/ MRI/ CT मशीनों के टेंडर की अब तक पांच बार बदल चुकी है समय सीमा - Khabre Mumbai

Breaking News

मनपा की स्वास्थ्य परियोजना फिर से लंबित/ MRI/ CT मशीनों के टेंडर की अब तक पांच बार बदल चुकी है समय सीमा

नागरी स्वास्थ्य परियोजना मॉडल पर काम कर रही मनपा ने एक बार फिर अपने टेंडर की तारीख बढ़ा दी है, कुछ शर्तें भी कड़ी कर दी हैं जिससे प्राइवेट डायग्नोस्टिक ऑपरेटर्स के लिए दिक्कत बढ़ गई है।

मनपा मुंबई द्वारा संचालित अस्पतालों में ३ टेस्ला  MRI मशीन लगाने का प्रस्तावित टेंडर दिया गया था जिसे अब घटकर १.५ टेस्ला सिस्टम कर दिया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार इससे स्कैन गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।
पहले टेंडर ५ अगस्त को निकला और अंतिम आवेदन तारीख  २८ अगस्त थी। अब तक पांच बार समय सीमा बढ़ चुकी है और अब नई तारीख ३ नवम्बर है।

डायग्नोस्टिक सेंटर वालो के लिए नई कंडीशन पात्रता शर्ते बढ़ा दी गई हैं। नई शर्तों के तहत उनके पास तीन रेडियोलॉजिस्ट कम से कम होने ही चाहिए जो डायग्नोस्टिक सेंटर ऑपरेटर के पेरोल पर पिछले दो साल से कार्यरत हों।उनका PF/ESI पंजीकरण अनिवार्य है। ऑपरेटर का टर्नओवर न्यूनतम २० करोड़ होना आवश्यक है। पहले यह ५ करोड़ रखा गया था। नेटवर्थ १० करोड़ होना आवश्यक है जो पहले १ करोड़ रखा गया था।
कॉन्ट्रैक्ट अवॉर्ड दिए जाने के बाद अगले ६ से ९ महीने बाद सेवाएं शुरू की जाएंगी, इससे मरीजों को और इंतजार करना पड़ेगा।

मनपा कर्मचारियों को भी अब पहले की तरह MRI/ CT स्कैन सुविधा मुफ्त में नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें भी पैसे खर्चने पड़ेंगे।
पहले सोनोग्राफी सर्विस २४*७ उपलब्ध थी लेकिन अब इन मनपा अस्पतालों में सुबह ९ से ५ तक ही सर्विस मिलेगी।अत्यावश्यक कॉल पर ही इसके अतिरिक्त सोनोग्राफी सर्विस मिल सकेगी।

बायोप्सी का खर्च डायग्नोस्टिक सेंटर ऑपरेटर को खुद ही उठाना पड़ेगा। सर्विस ऑपरेशन खर्च जो मनपा देगी उसमें पहले बढ़ाए जाने की बात थी कि प्रति वर्ष या तीसरे वर्ष १० से २० प्रतिशत बढ़ सके लेकिन मनपा ने इसे भी कैंसिल कर दिया है।अब मनपा के पास इसका एकाधिकार होगा। २D इको सर्विस प्रति टेस्ट की ऊपरी तय कीमत ६०० रुपए तक होगी।

जानकारों के अनुसार इन नए नियमों के चलते कई मध्यम आकार के डायग्नोस्टिक सेंटर ऑपरेटर मनपा की इन योजनाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे।






No comments