0 शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर लगातार तीसरे दिन भी छापेमारी- आयकर विभाग कर रहा कार्रवाई-भाजपा नेता सोमैया ने लगाया है 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर लगातार तीसरे दिन भी छापेमारी- आयकर विभाग कर रहा कार्रवाई-भाजपा नेता सोमैया ने लगाया है 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

शिवसेना नगरसेवक और स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव के मझगांव स्थित दोनों निवास स्थान और आयकर विभाग की परसों सुबह से छापेमारी हुई है।  परसों से ही दो दिन तक शिवसैनिक जाधव के घर के बाहर नारेबाजी करते रहे। आयकर अधिकारी बावजूद इसके घर मे डंटे रहे और जांच करते रहे।

यशवंत जाधव के आवास पर आयकर अधिकारी , सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंचे।

यशवंत जाधव द्वारा मनपा की ठेकेदारी टेंडरिंग में 100 करोड़ तक के भ्रष्टाचार का आरोप ,भाजपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने लगाया था। 

यामिनी जाधव जो यशवंत की पत्नी हैं और मोजूद विधायिका भी हैं, पर आरोप है कि चुनावी  अर्जी के समय आय की घोषणा में गलत जानकारी दी है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिये यू ए ई में १५करोड़ के ट्रांसफर का भी आरोप है।
यशवंत के वार्ड में कार्यरत कुछ ठेकेदारों के निवास व कार्यालय पर भी इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। 

किशोरी पेडणेकर, महापौर मुम्बई का कहना है कि केंद्रीय जाँच एजेंसियां, केंद्र सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष के नेताओं पर प्रहार कर रही हैं। 

गौरतलब हो कि इससे ठीक पहले  अंतरार्ष्ट्रीय कुख्यात आतंकी दावूद इब्राहिम ग्रुप को टेरर फंडिंग, उसकी बहन हसीना पारकर से कुर्ला स्थित गोलवाला कम्पाउंड की 300 करोड़ की जमीन ५५ लाख में खरीदनेवाले वर्तमान राज्य कैबिनेट अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक जाँच ईडी कर रही है, विशेष न्यायालय ने ३ मार्च तक कस्टडी भी दे दी है, और इस जाँच की आग ने कुर्ला के नगरसेवक व नवाब के भाई कप्तान मलिक को भी लपेटे में ले लिया है। माना जा रहा है कि नवाब की बहन और मनपा में नगरसेविका डॉ सईदा खान से भी अब पूछताछ की जा सकती है।

No comments