0 जौनपुर के बदलापुर विधानसभा के ७ वें बदलापुर महोत्सव में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल मुख्य अतिथि/ यूपी के सामाजिक कल्याण मंत्री, ऊर्जा विकास मंत्री समेत कई हस्तियों का हुआ आगमन/ ७४४ जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत विवाह सम्पन्न - Khabre Mumbai

Breaking News

जौनपुर के बदलापुर विधानसभा के ७ वें बदलापुर महोत्सव में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल मुख्य अतिथि/ यूपी के सामाजिक कल्याण मंत्री, ऊर्जा विकास मंत्री समेत कई हस्तियों का हुआ आगमन/ ७४४ जोड़ो का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत विवाह सम्पन्न

बदलापुर महोत्सव (01, 02, 03 नवंबर 2025) का भव्य शुभारंभ 744 कन्याओं के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ हुआ।

पहली बार इतनी संख्या में एक साथ सामूहिक विवाह का ऐतिहासिक कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर हुआ। यह आयोजन ७ वीं बार क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन ने हो रहा है।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा० समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण जी, मा० ऊर्जा व नगर विकास मंत्री श्री एके शर्मा जी, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व सांसद श्री केपी सिंह जी, अयोध्या से महंत श्री देवेंद्र जी, विधायक द्वय श्री रमेश सिंह जी, श्री बृजेश सिंह जी, जिलाधिकारी श्री दिनेश चंद्र जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खड़िया जी, परियोजना निदेशक श्री करुणाकर पाण्डेय जी, पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी, श्री ज्ञानप्रकाश सिंह जी, अमेरिका में रहकर सनातन धर्म को बढ़ावा प्रदान कर रहे श्री प्रवीन मिश्र जी, श्री ज्ञान प्रकाश उपाध्याय जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल जी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री नीरज पटेल जी, सीआरओ श्री अजय कुमार जी, डीपीआरओ श्री नवीन सिंह जी, उपजिलाधिकारी सुश्री योगिता सिंह जी समेत उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने वर- वधुओ को आशीर्वाद व उपहार प्रदान किया।
विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा अगले दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।कई कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।


No comments