मनपा का फर्जीवाड़ा/ फेक बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आरोग्य अधिकारी, रजिस्ट्रार पर निलंबन कार्रवाई
मुंबई मनपा के M East वार्ड में 2024 और 2025 में क्रमशः 100 और 102 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बने जो बांग्लादेशी हैं लेकिन यहां का प्रमाणपत्र दे दिया गया
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इन मुद्दों पर कई बार आक्रामक रुख अपनाया, नवंबर एवं दिसंबर 2024 में मनपा अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ उन सात अस्पतालों का निरीक्षण किया जिनके द्वारा बच्चों के जनम का पंजीकरण हुआ था लेकिन वास्तव में वह अस्पताल मौजूद ही नहीं थे।
जनवरी 2025 में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनी लेकिन बावजूर इसके इस वर्ष 102 फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बने।
मामले में शहर के पलक मंत्री आशीष शेलार ने मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को निर्देश दिया कि मेडिकल अधिकारी, रजिस्ट्रार पर निलंबन के अलावा अन्य उचित कार्रवाई शुरू हो। इस रैकेट में जो दलाल शामिल हैं उन्हें भी नहीं छोड़ा जाएगा।
पिछले और अभी के दोनो मेडिकल ऑफिसर सस्पेंड होंगे। आगे की कार्रवाई प्रशासन सुनिश्चित करेगा।
No comments
Post a Comment