पंकजा मुंडे के निजी सचिव अनंत गरजे के खिलाफ वर्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज/ पत्नी गौरी पालवे ने कल में घर में की आत्महत्या/ गौरी के परिवार ने लगाया मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का आरोप
मुंबई से घरेलू हिंसा का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है।
के ई एम अस्पताल में दंत चिकित्सा विभाग में डॉक्टर गौरी पालवे ने कल शाम अपने वर्ली स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली है।उनका शरीर घर में लटकते हुए पाया गया। गौरी ने इसी वर्ष फरवरी में अनंत गरजे से शादी की थी। अनंत गर्जे, महाराष्ट्र कैबिनेट में पशुपालन एवं पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सचिव हैं।
(तस्वीर तब की है जब पंकजा मुंडे, नामदार ने सचिव अनंत गरजे और गौरी पालवे को वैवाहिक बंधन में बंधने पर आशीर्वाद दिया था।)
गौरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी गौरी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, इसी वजह से उनकी डॉक्टर बेटी के इतना बड़ा कदम उठा लिया। पोलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की हर एंगल से जांच हो रही है।
परिजनों की शिकायत के आधार पर फिलहाल अनंत गरजे एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 108,85,352,351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त सुसाइड मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ के तहत मामला दर्ज किया है। एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल हो गई है।
No comments
Post a Comment