0 कल्याण डोंबिवली के 65 बिल्डिंगों के बिल्डरों पर केडीएमसी करेगी मामला दर्ज/ सभी 65 इमारतों को तोड़ने का मुंबई हाय कोर्ट ने दिया है निर्देश/ एकनाथ शिंदे ने दिया कार्रवाई का निर्देश - Khabre Mumbai

Breaking News

कल्याण डोंबिवली के 65 बिल्डिंगों के बिल्डरों पर केडीएमसी करेगी मामला दर्ज/ सभी 65 इमारतों को तोड़ने का मुंबई हाय कोर्ट ने दिया है निर्देश/ एकनाथ शिंदे ने दिया कार्रवाई का निर्देश

आर्किटेक्ट संदीप पाटिल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कल्याण डोंबिवली के ग्रामीण परिसर में 2020 में बनाई  गई 65 इमारतों पर कानूनी बुलडोजर चलाने का निर्देश जारी कर दिया है।
2020 में 65 इमारतें सरकारी जमीन पर बनाई हैं , फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया, सरकारी महारेरा पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड की गई और जनता को इससे विश्वास हो गया कि सभी बिल्डिंगे वैध हैं। अधिकांशतः गरीब जनता 15लाख से 40 लाख तक के 1BHK और 2 BHK घर इन बिल्डिंगों में लेने के लिए बैंकों से कर्ज भी ले ली थी।

बिल्डिंगों पर सरकारी हथौड़ा चलने के डर से हजारों परिवार के बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।

आज सह्याद्री गेस्ट हाउस में कल्याण से सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे , उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में और कई फ्लैट धारकों के बीच मीटिंग हुई, उनके लिए समाधान तलाशने पर चर्चा की गई। हाय कोर्ट के निर्देश को पालते हुए बेघर हो रहे नागरिकों को कैसे सहायता प्रदान की जाए, इस पर विशेष चर्चा हुई।

एकनाथ शिंदे ने कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका को निर्देश दिया कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW में इन फ्रॉड बिल्डरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। केडीएमसी वैध इमारतों की सूची अपने पोर्टल पर लगाए। 

No comments