0 प्रज्वल रेवेन्ना जिंदगी भर रहेंगे जेल में । MP MLA कोर्ट ने सुनाया बलात्कार मामले में फैसला। - Khabre Mumbai

Breaking News

प्रज्वल रेवेन्ना जिंदगी भर रहेंगे जेल में । MP MLA कोर्ट ने सुनाया बलात्कार मामले में फैसला।

JDS के नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य रहे  ३४ वर्षीय प्रज्वल रेवेन्ना को आखिरकार MP MLA कोर्ट ने कल शुक्रवार को उनके खिलाफ चार रेप के मामलों में से एक में दोषी पाया और आज उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
जस्टिस संतोष गजानन भट्ट ने यह सजा दी है।

मामला २०२१ का है जिसमें हसन जिले के स्थित गैंडा पडा स्थित रेवेन्ना के फार्म हाउस पर काम करनेवाली ४८ वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ पूर्व सांसद ने जबरन बलात्कार किया और पूरे वाकए को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया।इसके कुछ दिनों बाद बंगलुरू स्थित अपने निवास पर भी उसी महिला के साथ दुबारा बलात्कार किया था।
वीडियो भी वायरल हो गया था। मामले में खूब मीडिया ट्रायल भी चला था। प्रज्वल पर केस दायर हुआ और न्यायिक प्रक्रिया चलती रही।
प्रज्वल रेवेन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री जी जनता दल सेकुलर पार्टी के संरक्षक भी रहे।

चार यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार के मामले में SIT का गठन किया गया था और इसकी जांच भी हुई।मामला तब ज्यादा हाइलाइट हो गया जब लोकसभा चुनाव २०२४ , २६ अप्रैल चुनाव से पहले प्रज्वल के बलात्कार वाला वीडियो लीक हो गया और वह चुनाव भी हार गया। ३१ मई २०२४ को पोलिस टीम ने जर्मनी से बंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रज्वल को इस मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था।
JDS पार्टी ने प्रज्वल को इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद ही निलंबित कर दिया था।



No comments