0 ट्रंप टैरिफ का भारतीय एक्सपोर्ट व्यापार पर कितना असर/नए टैरिफ चार्ज ७ अगस्त से लागू होंगे - Khabre Mumbai

Breaking News

ट्रंप टैरिफ का भारतीय एक्सपोर्ट व्यापार पर कितना असर/नए टैरिफ चार्ज ७ अगस्त से लागू होंगे

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ३१ जुलाई को भारत पर एक्सपोर्ट टैरिफ ड्यूटी को २५ प्रतिशत करने का ऐलान किया और यह दर ७ अगस्त से लागू हो रही है।
किसी भी तरह के अत्यावश्यक चीजों की निर्यात के लिए कोई रियायत नहीं रखी गई है और सभी के लिए समान टैरिफ कहा गया है।
हां एक ट्विस्ट है कि यदि भारत कोई ट्रेड डील करता है तो यह टैरिफ रेट और कम किए जा सकते हैं।
वर्ष २०२५ में भारत ने ८५ बिलियन डॉलर का निर्यात अमेरिका में किया था । जानकारी के अनुसार भारत का ५० प्रतिशत निर्यात इस नए टैरिफ दर से प्रभावित नहीं रहेगा।
भारत सरकार ने पहले ही कह दिया है कि कृषि, डेयरी, जेनेटिकली मोडिफाइड सामान पर किसी तरह का कोई ड्यूटी दर में छूट नहीं देने वाली हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में बहुत तेजी से उभर रही है।

अमेरिका ने भारत के पड़ोसी देशों वियतनाम, बांग्लादेश और श्रीलंका को २० प्रतिशत टैरिफ लगाया है जबकि इंडोनेशिया , पाकिस्तान, थाईलैंड और मलेशिया जैसे देशों को १९ प्रतिशत तक टैरिफ रेट लगाया है।
भारत सरकार ने कहा है कि वह राष्ट्र हित में जो निर्णय लेना चाहिए वह जरूर लेगी।
अमेरिकी छूट अधिनियम २३२ के तहत भारत से निर्यात होनेवाले कई सामान जैसे दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे टीवी रेडियो पंखे ऐसी फ्रिज LED कंप्यूटर , केबल्स इत्यादि को पहले ही छूट मिली हुई है।
इन पर कोई अमरीकी ड्यूटी नहीं लगेगी।
इस नए टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था जीडीपी में अधिकतम ०.२% की कमी हो सकती है।
थोड़ा निर्यात में कमी आ सकती है पर इससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।

मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में 2/3 अगस्त को वाणिज्य एवं औद्योगिकीय मंत्री पीयूष गोयल टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग , फार्मा, स्टील, केमिकल, IT क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात कर नए टैरिफ के असर पर चर्चा करेंगे। नई दिल्ली में भी अगले सप्ताह इसी तरह का कुछ कार्यक्रम लिया जाएगा।फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन। FIEO के महानिदेशक अजय सहाय के अनुसार अमरीका को भारतीय निर्यात में 45 से 47 बिलियन डॉलर तक के कीमत पर इस नए टैरिफ रेट का सर हो सकता है।




No comments