ठाणे जिले के शाहापुर स्कूल में पोक्सो एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत प्रिंसिपल समेत आठ पर FIR, प्रिंसिपल सस्पेंड, गिरफ्तार
मामला मंगलवार को ठाणे जिले के शाहपुर स्थित रतनशी दमानी स्कूल से जुड़ा है जहां पांचवीं से दसवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल के हाल में बुधवार के दिन बुलाया गया और उनसे पूछा गया कि कौन कौन मासिक धर्म में हैं यानी किनके पीरियड्स चल रहे हैं। जिन्होंने हाथ उठाए, उनके अंगूठे के निशान लिए गए। जिन्होंने हाथ नहीं उठाया , उनका महिला स्टाफ ने बाकायदा जबरदस्ती चेक किया, कपड़े उतरवाए।
एक छोटी छात्रा को प्रिंसिपल ने यह पूछ लिया कि जब तुम मासिक धर्म से नहीं हो तो सैनिटरी पैड क्यों लिया है? तुम झूठ बोलती हो और उसका भी जबरन कंडीशन चेक किया गया। इससे पहले प्रोजेक्टर के जरिए छात्राओं को दिखाया गया कि स्कूल के वॉशरूम में टाइल्स, फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं, जो कल यानी मंगलवार के हैं। यह हरकत किसकी है।
छात्राओं ने रोते हुए घर जाकर परिजनों को बताया।अगले दिन गुरुवार को परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया, एक अभिभावक ने पुलिस में शिकायत की। डीएसपी मिलिंद शिंदे, मुरबाड़ विभाग के अनुसार प्राथमिकी पॉक्सो एवं जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत आठ आरोपियों पर लगाई गई हैं जिनमें दो ट्रस्टी हैं।प्रिंसिपल खुद महिला है, एक और अटेंडेंट, चार महिला टीचर शामिल हैं। प्रिंसिपल को गिरफ्तार भी किया गया है।
सीएम फडणवीस ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
No comments
Post a Comment