0 संजय सिरसाट ने इनकम टैक्स नोटिस पर क्या कहा? संजय राउत की वीडियो पर भी भड़के। - Khabre Mumbai

Breaking News

संजय सिरसाट ने इनकम टैक्स नोटिस पर क्या कहा? संजय राउत की वीडियो पर भी भड़के।

छत्रपति संभाजी नगर ( औरंगाबाद) से शिवसेना विधायक एवं सामाजिक न्याय मंत्री संजय सिरसाट ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें २०१९ से २४ के बीच संपत्ति में अधिक वृद्धि होने से संबंधित इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिला है, उन्हें ९ जुलाई तक जवाब देने का समय दिया गया था जिस पर इनकम टैक्स विभाग से उन्होंने थोड़ा और समय मांगा है ताकि वह समुचित जवाब दे सकें। 
मंत्री जी ने कहा इसमें कुछ गलत नहीं, यदि सरकारी एजेंसी का नोटिस आता है मतलब वह काम कर रही है। उनकी नजर सब पर है। खुद एकनाथ शिंदे के खास दार बेटे श्रीकांत शिंदे : कल्याण से सांसद को भी नोटिस दिया गया है।
संजय सिरसाट ने कहा कि शिवसेना यूबीटी के दिग्गज बड़बोले नेता संजय राउत के वीडियो पर यही कहूंगा कि उनका काम सिर्फ हमारे लिए भौंकना ही है। सुबह उठते ही एकनाथ शिंदे, दोपहर में एकनाथ शिंदे और बाद में भी। उनके हाथ पैर बांधकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए, ऐसा लगता है।

वीडियो में जो कमरा है वह मेरे घर का बेडरूम है, बगल में पालतू कुत्ता है। बेड पर एक बैग है, जिसमें कपड़ा है।
इन लोगों को पैसा रखने के लिए बैग लगता है। अरे पैसा का बंडल ही रखना है तो अलमारी खत्म हो गई है क्या? 
मेरा घर मातोश्री २ नहीं है।

No comments