0 बुलढाना के विधायक गायकवाड पर अब तक कार्रवाई नहीं? कैंटीन सर्विस देनेवाली अजंता कैटरर्स का लाइसेंस कैंसल! FDA ने सैंपल लिए, जांच जारी - Khabre Mumbai

Breaking News

बुलढाना के विधायक गायकवाड पर अब तक कार्रवाई नहीं? कैंटीन सर्विस देनेवाली अजंता कैटरर्स का लाइसेंस कैंसल! FDA ने सैंपल लिए, जांच जारी

बनियान तौलिए में पिछले दो दिनों से वायरल वीडियो के जरिए विवादित आमदार गायकवाड़ इस समय कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गए हैं

मंगलवार रात १० बजे आकाशवाणी आमदार निवास में मौजूद बुलढाना से दो बार के विधायक संजय गायकवाड़ ( शिवसेना) तौलिए बनियान पहने हुई स्थिती कैंटीन स्टाफ को पहले खाने की गुणवत्ता और बासी खाने को लेकर खरी खोटी सुनाई और फिर अचानक हमला बोल दिया ।कई थप्पड़ कई लोगों के सामने जड़ दिया।
वहां इस घटना को वीडियो बन गई और अगले दिन बुधवार तक वायरल हो गया।
विरोधी पक्ष के आमदार जहां गायकवाड के सस्पेंशन की मांग करने लगे वहीं दूसरी ओर अन्न एवं औषध प्रशाशन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और आमदार निवास ,आकाशवाणी में कार्यरत अजंता कैटरर्स का लाइसेंस कैंसल कर दिया।FDA की नोटिस के अनुसार अजंता कैटरर्स अब कोई भी खाने की चीज किसी को यहां नहीं बेच सकता और यदि ऐसा हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सैंपल के रूप में दाल, पनीर, चटनी आदि ले लिए गए हैं और १४ दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

अजंता कैटरर्स को जून २६, २०२४ से सितंबर २६, २०२७ तक यहां काम दिया गया था।

गायकवाड़ पहली बार यहां २०१९ में बुलढाणा से ८००के करीब मत से विजई होकर आमदार बने और अब दूसरी बात चुने गए हैं। उन्होंने पिछले साल २०२४ में आरक्षण मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की और उनकी जबान काटनेवाले को ११ लाख रुपए देने की घोषणा भी की थी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी मारने पीटने के मुद्दे को गलत ठहराया है और इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अब तक गायकवाड़ पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन कैटरर्स की खटिया खड़ी हो गई है, लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है।




No comments