0 राकांपा (SP) भी मराठी संग्राम में कूदी - Khabre Mumbai

Breaking News

राकांपा (SP) भी मराठी संग्राम में कूदी

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सतपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही मराठी भाषा को खत्म करने की राजनीति और हिंदी थोपने का विरोध जताया है।
कल शुक्रवार के दिन मराठी भाषा को समर्थन देते हुए हिंदी बनाम मराठी मुद्दे पर राकांपा शरद पवार समूह ने भी मनसे एवं शिवसेना UBT का समर्थन किया है।
बता दें कि सबसे पहले मनसे ने कक्षा १ से कक्षा ५ तक हिंदी पढ़ाने को लेकर विरोध किया जिसमें अब शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस और अब राकांपा शरद पवार पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
कांग्रेस ने कोई समर्थन भले ही न घोषित किया हो, पर मराठी अस्मिता के लिए जो जरूरी होगा ,वह करेगी ऐसा भरोसा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया है।

सकपाल ने कहा कि यह भाषाई मुद्दा नहीं बल्कि सांस्कृतिक विषय है यह सांस्कृतिक हमला है जो RSS ने महाराष्ट्र में लाया है।
मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने कहा कि कांग्रेस नेता विजय वदेतिवार ५ जुलाई को होने वाले मोर्चा में शामिल होंगे।

बड़ेत्तीवार ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस जल्दी ही ५ जुलाई को होने वाले मराठी बचाओ मोर्चे में शामिल होने  को लेकर अपना समर्थन देने की घोषणा करेगी।

No comments