बंदरगाह से जुड़े ८०० करोड़ घोटाले में टाटा कंसल्टिंग, JNPT के पूर्व अधिकारी गिरफ्तार।
सीबीआई ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट एवं टाटा कंसल्टिंग इंजीनियरिंग के पूर्व प्रबंधकों एवं दो निजी कंपनियों पर मामला दर्ज किया।
उक्त दोनों संस्थान के प्रबंधक गिरफ्तार हुए हैं।
मामला बंदरगाह के निकट जहाजों के नेविगेशन के लिए गहराई करने के कैपिटल ड्रेजिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा है जिसमें ८०० करोड़ के फ्रॉड का तथ्य निकल कर आया है।
यह ड्रेजिंग प्रोजेक्ट नवा शेवा पोर्ट, नवी मुंबई से जुड़ा है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने बीते हफ्ते शुक्रवार को एनफोर्समेंट केस इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज किया है। और आर्थिक फ्रॉड की जांच शुरू कर दी गई है।
दर्ज प्राथमिकी में टाटा कंसल्टिंग के निदेशक देवदत्त बोस, बोस्कलिस स्मित इंडिया LLP मुंबई, जन दे नुल ड्रेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई का नाम शामिल है।प्राथमिकी १८ जून २०२५ को दर्ज की गई है।
आर्थिक फ्रॉड कर ८०० करोड़ की अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।
No comments
Post a Comment