0 भारत में गरीबी रेखा २७ प्रतिशत से एक दशक में घटकर हुई ५ प्रतिशत: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट - Khabre Mumbai

Breaking News

भारत में गरीबी रेखा २७ प्रतिशत से एक दशक में घटकर हुई ५ प्रतिशत: वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट

वर्ल्ड बैंक के नई रिपोर्ट के अनुसार 2022-23 वर्ष मैं भारत में गरीबी रेखा दर मात्र 5.5% रह गई है जो कि 2011 /12 में 27.1% पर थी।

२०२४ में भारत में लोग लगभग ५ करोड़ ४७ लाख भारतीय प्रतिदिन ३ डॉलर की आय पर जी रहे थे जो भारत की कुल आबादी का लगभग ५.४४ प्रतिशत है।
अत्यंत गरीबी रेखा का स्तर भी काफी गिरा है।
यदि पिछले बेंचमार्क २.१५ अमेरिकी डॉलर की माने तो भी गरीबी रेखा  २०११/१२ के १६.२ प्रतिशत से घटकर महज २.३ प्रतिशत २०२२/२३ में  रह गई है।

इसके चलते लगभग एक दशक में  १७ करोड़ भारतीयों को अत्यंत गरीबी रेखा से बाहर निकालने में बड़ी सहायता मिली है।



No comments