समृद्धि महामार्ग के अंतिम चरण ७६ किमी मार्ग का उद्घाटन हुआ संपन्न। नागपुर से मुंबई का सफर १८ घंटे के बजट अब पहाड़ों के बीच से मात्र ८ घंटे में होगा। देश का सबसे हाइटेक टनल बनाया है एफकन इंफ्रा ने
शापूरजी पल्लोंजी स्वामित्व वाली कंपनी एफकन इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा १४वें पैकेज चरण के तहत समृद्धि महामार्ग का अंतिम टप्पा जो इगतपुरी से ठाणे तक जोड़ता है, उसका उद्घाटन राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा गुरुवार को किया गया है।
इसी के साथ देश के सबसे लंबे टनल युक्त मार्ग में से एक ७०१ किमी की दूरी वाला नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग जनता के लिए पूरी तरह शुरू हो गया है।
१८ घंटे का सफर अब सिर्फ ७/८ घंटे में होगा।
Afcon infra के अनुसार दोनों पहाड़ों के बीच गैप की समस्या को हल करने के लिए दो ब्रिज बने हैं । एक ब्रिज की ऊंचाई ९१० मीटर तो दूसरे ब्रिज की ऊंचाई १२९५ मीटर है।
इस महामार्ग में पहली बार हाय प्रेसर वाटर मिस्ट तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। यदि यात्रा के दौरान कोई हादसा हुआ , आग लगी तो तापमान ६० डिग्री के लगभग पहुंचेगा जिसके चलते तुरंत टनल के दोनों और मौजूद पानी की पाइपों से मजबूत पानी की बौछारें अपने आप शुरू हो जाएंगी।
नेटवर्क की व्यवस्था में कमी न हो इसलिए लीकी केबल की व्यवस्था की गई है।
टनल के पास नदी होने के चलते पहले दिक्कतें आई थीं और महामार्ग के इस चरण की शुरुआत से पूर्व बांध का निर्माण भी करना पड़ा था। १४ वें चरण के तहत किए इस कार्य में इगतपुरी से काम करते समय शुरुआत में ही २०० मीटर तक टनल शेड लगाया गया है ताकि टनेल में पानी नहीं भरे।
टनल में हर १५० मीटर पर फोन की सुविधा है। २६ जगहों पर फायर फाइटिंग अलार्म सिस्टम और एक्जिट प्वाइंट दिए गए है। सीसीटीवी से पूरी टनल निगरानी में है।
जंगली इलाको के बीच से गुजरने वाले इस ७६ किमी के मार्ग में १७ ब्रिज और पांच टनल बनाए गए हैं। यह ब्रिज इसलिए भी जरूरी हैं क्यों कि यह महाराष्ट्र के २४ जिलों को जोड़ते हैं। JNPT के अलावा पालघर के नजदीक बने रहे वाधवान पोर्ट से भी इस मार्ग को जोड़ा जाएगा।
अब किसान नागपुर से सामान लेकर चले तो शाम तक मुंबई पहुंच जाएंगे।
अंतिम चरण के इस ७६ किमी वाले मार्ग का उद्घाटन गुरु वार को सीएम फडणवीस, डीसीएम एकनाथ शिंदे एवं डीसीएम अजीत पवार के द्वारा संपन्न हुआ है।
No comments
Post a Comment