एचडीएफसी बैंक चेयरमैन जगदीशन शशिधर को बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई की मांग : लीलावती मेडिकल ट्रस्ट का आरोप
मुंबई के लीलावती कीर्तीलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रतिष्ठित हॉस्पिटल लीलावती हॉस्पिटल के द्वारा एचडीएफसी बैंक के अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं अरेस्ट करने की मांग।
ट्रस्ट का आरोप 14 करोड़ की हेरा फेरी के मामले में 2 करोड रुपए प्रत्यक्ष तौर पर शशिधर जगदीशन पर लेने का आरोप।
लीलावती कीर्ति लाल मेहता ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रकाश मेहता एवं उनके परिवार द्वारा अत्यधिक मात्रा में एचडीएफसी बैंक द्वारा लोन लिया गया है जिसे आज तक चुकाया नहीं गया है ऐसा एचडीएफसी बैंक के प्रवक्ता का कहना है प्रवक्ता के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि यह सिर्फ बैंक की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और बैंक के अध्यक्ष जगदीशहन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फसाने की कोशिश की जा रही है।
लीलावती ट्रस्ट के अनुसार फिर नंबर 818 बात 2025 के तहत मुंबई उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद किया गया था जिसमें 14.42 करोड़ के ट्रस्ट के फंड को अनुच्छेद तरीके से फ्रॉड के जरिए पैसे का दुरुपयोग किया गया है और इसमें 2.5 करोड रुपए का इंवॉल्वमेंट प्रत्यक्ष तरीके से बैंक के अध्यक्ष शशिधर जगदीशन का है। इस फ्रॉड में सात अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं।
लीलावती मेडिकल ट्रस्ट ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया, सेबी एवं बैंक के उच्च संस्थान को निवेदन कर HDFC के चेयरमैन पर एक्शन लेने की मांग की है।
No comments
Post a Comment