0 राहुल कनाल ने दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड में गहरी जांच की मांग उठाई/ - Khabre Mumbai

Breaking News

राहुल कनाल ने दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड में गहरी जांच की मांग उठाई/

आदित्य ठाकरे, पूर्व राज्य कैबिनेट पर्यावरण मंत्री एवं युवा सेना प्रमुख के बहुत करीबी रहे राहुल कनाल ने यू बी टी समूह छोड़कर शिंदे समूह में आगमन कर लिया है।
राहुल कनाल के शिंदे समूह वाली शिवसेना में जाने के बाद उद्धव के बेटे आदित्य ने बयान दिया था कि भाजपा एक वाशिंग मशीन है और  जो भी जाना चाहे उसमें जा सकता है।

इस बयान के बाद राहुल ने मांग की है कि दिशा सालीयान  और सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड वाले मामले को गहराई से जांचा जाए । यह मामला फिर तूल पकड़ता जा रहा है जब देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में बयान दिया था कि अभी  मामला बंद नहीं हुआ है और जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसी  के अधिकारी कई लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं।
राहुल ने कहा कि कोई यह मतलब न निकाले कि मैंने किसी तरह की जांच होने के डर से सेना भाजपा सरकार में प्रवेश लिया है। मामले की डिटेल जांच हो, मेरी ऐसी मांग है।

उल्लेख कर दे कि दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत, फिल्म अभिनेता की मैनेजर थी और मलाड की एक हाई राइज इमारत की बालकनी से  जून २०२० में कूदकर जान दे दी थी।
कुछ दिन बाद ही सुशांत का शव बांद्रा स्थित रेंटेड अपार्टमेंट में पंखे से लटकता मिला था।

राहुल कनाल, आदित्य ठाकरे की युवा सेना की कोर कमेटी में थे। वह बांद्रा में होटल भाईजान'स  ( सलमान खान के नाम पर रखा गया )चलाते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में भी काफी चर्चित रहे हैं।
इसके अलावा वह  आई लव मुंबई नाम से संस्था चलाते हैं। वह शिर्डी संस्थान के ट्रस्टी भी रहे हैं। २०१७ में  वह मनपा की शिक्षण समिति के सदस्य भी रहे।

राहुल ने दिशा  सुसाइड मामले में जांच की मांग तब की जब उसी दिन आदित्य ठाकरे मनपा पर तथाकथित कॉविड फ्रॉड के विरोध में मार्च का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। यू बी टी छोड़ने पर राहुल ने कहा , पार्टी ने बहुत कुछ दिया पर १०० प्रतिशत मानने रिटर्न भी दे दिया। उद्धव ठाकरे सिर्फ कुछ लोगों की राय पर फैसले लेते हैं स्वाभिमान भी कोई चीज होती है।
राहुल के जाने से उद्धव ठाकरे समूह को तगड़ा झटका लगा है।



No comments