0 शरद पवार ने सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल , एस आर कोहली का नाम पार्टी रजिस्टर से निकालने का दिया निर्देश/ सोनिया दूहन को बनाया पार्टी का नया इंचार्ज - Khabre Mumbai

Breaking News

शरद पवार ने सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल , एस आर कोहली का नाम पार्टी रजिस्टर से निकालने का दिया निर्देश/ सोनिया दूहन को बनाया पार्टी का नया इंचार्ज

राकांपा प्रमुख शरद चंद्र पवार ने सुनील तटकरे, प्रफुल्ल पटेल एवम एस आर कोहली ,तीनों  के लिए पार्टी की सदस्य  सूची रजिस्टर से नाम निकालने का निर्देश दिया है। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

एस आर कोहली पर आरोप है कि उन्होंने प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार और अन्य ८ विधायको जिन्होंने शिंदे सरकार में शपथ ली है, का गलत तरीके से पार्टी के नियमो के विरुद्ध जाकर सहयोग किया है। वह परमानेंट सचिव एवम दिल्ली केंद्रीय कार्यालय इंचार्ज के पद पर थे। अब यह जिम्मेदारी सोनिया दूहन को दी गई है।

इसके अलावा सोनिया दूहन को पार्टी का इंचार्ज बनाया है ,जिसका आधिकारिक नियुक्ति पत्र भी सीनियर पवार ने ट्वीट किया है।

पवार ने २ जुलाई को अजीत एवम अन्य सहयोगियों द्वारा पार्टी से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद ट्वीट किया जिसमे उल्लेख किया है कि १९८० में वह जिस पार्टी के लिए समर्पित थे, उस पार्टी ने चुनाव में ५८ सीटें जीती थीं।  मात्र ५/६ लोगो को छोड़कर सभी ने पार्टी से पलायन कर लिया था। पवार ने पार्टी को मजबूती से खड़ा किया और अगले चुनाव में मात्र २/३ लोगों को छोड़कर बाकी सभी बागी हुए नेता हार गए थे।

१९८० का दृश्य फिर दोहराया जाएगा। पार्टी को कैसे मजबूत करना है यह निश्चय मुझे करना है। 

(यशवंत राव चव्हाण की स्मृति स्थल प्रीतिसंगम पर जाकर सीनियर पवार  पुष्पांजलि अर्पित करते हुए)

उस दिन कराड़ में यशवंत राव चव्हाण की समाधि स्थल भी पवार गए। 

उन्होंने लिखा कि चार वर्ष पहले महाराष्ट्र की राजनीति में जो स्थिति थी, हमने सभी से संपर्क किया और सरकार भी चलाई।
आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि राज्य, देश भर में हर जगह जायेंगे, लोगों से मिलेंगे, जनाधार बढ़ाएंगे और महाराष्ट्र की जनता के समर्थन से नया इतिहास लिखा जायेगा।

No comments