खबरें संक्षेप में
१: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात
एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के सीएम ने जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात कर महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए श्रीनगर में जमीन आवंटित करनेवाला निवेदन पत्र दिया है। महाराष्ट्र भवन के निर्माण से दोनो जगहों की सभ्यताओं, पर्यटन में बढ़ावा मिलेगा। इससे आर्थिक विकास भी होगा।
२: दादर में एक कार स्पीड नियंत्रण खोते हुए एक पेड़ से टकरा गई जिसके चलते फुटपाथ के करीब चल रहे पांच लोगो में से २ की मौत हो गई और ३ अन्य जख्मी हुए हैं। दादर पोलिस स्टेशन में धाराओं २७९ , ३३८, ३०४ के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
३: जाको राखे साइयां मार सके न कोय
विरार पूर्व में एक चार साल की लड़की अपनी ही बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गई और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गई लेकिन बच गई है। बच्ची शुक्रवार की रात १० बजे इमारत की कॉमन गैलरी में खेल रही थी कि अचानक गिर पड़ी। वरिष्ठ पो निरीक्षक राजेंद्र कांबले, विरार पुलिस ठाणे के अनुसार गैलरी में बालाजी एंटरप्राइज द्वारा कुछ रिपेयर वर्क भी चल रहा था और सेफ्टी में मापदंडों का पालन नहीं किया गया था। पोलिस ने बालाजी एंटरप्राइजेज के मालिक राकेश गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्ची गिरते समय इमारत की दीवार से सर से टकराई इसलिए सर से खून गिरने लगा जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
दर असल वह बिल्डिंग के बाहर बैठे फल की दुकान के आगे फलवाले की गोद में आ गिरी। सर पर चोट आई है और नौ टांके लगें हैं। बच्ची बच गई है और संजीवनी अस्पताल में इलाज जारी है।
४: धारावी के सात मंजिला शमा इमारत में आग, ६ लोग अस्पताल में भर्ती, दमकल विभाग ने किया नियंत्रण
९० फीट रोड, धारावी में ७ मंजिला इमारत शमा बिल्डिंग में पांचवी मंजिल पर मीटर रूम है जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और सातवीं मंजिल तक पहुंच गई। कुछ लोग लिफ्ट में थे जिन्हे धुएं के चलते सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ६ लोगों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर विभाग ने काबू पा लिया है। घटना आज सुबह ११ बजे के लगभग की है।
No comments
Post a Comment