0 जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने पांच पाक आतंकियों को मौत के घाट उतारा - Khabre Mumbai

Breaking News

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने पांच पाक आतंकियों को मौत के घाट उतारा

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों को शुक्रवार के दिन बड़ी सफलता मिली है। सुबह से ही शुरू हुए एनकाउंटर में हमारे जांबाज सुरक्षा दस्ते ने पांच पाकिस्तान के आतंकवादियों को मार गिराया।
 जम्मू कश्मीर के एडिशनल डीजीपी के अनुसार पांचो आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ करके हमारे देश की सीमा में शामिल हुए थे और किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। इन सभी का एनकाउंटर तो हो चुका है फिर भी सर्च अभियान जारी है ताकि यदि कोई आतंकवादी अभी भी बचा हो तो उसे हर हाल में पकड़ा जा सके और किसी भी तरह की बड़े हमले की साजिश को निष्फल किया जाए।

यह पाकिस्तान से आए आतंकी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल को तोड़कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे । एडिशनल डीजीपी विजय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी कि इनपुट के बाद सी और पुलिस की टीमों ने लोक के पास अभियान चलाया इस अभियान के दौरान एनकाउंटर में पांच आतंकियों को मारा गया है । अभी भी खोजी अभियान जारी है।

 इन आतंकियों के पास से बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं; ग्रेनाइट भी पर्याप्त मात्रा में पाए गए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले जी-20 की मीटिंग पर हमला करने की योजना बनाने वाले आतंकियों को भी हमारे सुरक्षा बलों ने 13 मई को एलओसी पर घुसपैठ करने से रोक दिया था। पुरी के सेक्टर में इन्हें मार गिराया गया।

इसी कड़ी में 6 मई और 4 मई को हमारे सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था दोनों ही आतंकी शोपियां के निवासी थे और वह दोनो इसी वर्ष मार्च में आतंकवाद से जुड़कर ट्रेनिंग ले रहे थे।

No comments