0 मीरा रोड में एक और श्रद्धा वालकर हत्याकांड/ आरी से शव के टुकड़े कर पीसकर कुत्तों को खिलाया,कई टुकड़े किचन से बरामद/ मुंबई थर्राई: पुलिस के होश उड़े/ हत्यारा पार्टनर गिरफ्तार - Khabre Mumbai

Breaking News

मीरा रोड में एक और श्रद्धा वालकर हत्याकांड/ आरी से शव के टुकड़े कर पीसकर कुत्तों को खिलाया,कई टुकड़े किचन से बरामद/ मुंबई थर्राई: पुलिस के होश उड़े/ हत्यारा पार्टनर गिरफ्तार

दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर - आफताब पूनावाला का केस अब तक आप भूले नहीं होंगे । कैसे आफताब पूनावाला ने श्रद्धा को जान से मार दिया था और उसके शरीर के 35 से ज्यादा टुकड़े किए थे और आसपास के जंगलों में टुकड़ों को कई कई दिनों तक फेंकता रहा था। श्रद्धा भी मलाड के कॉल सेंटर में काम करती थी। इस घटना ने सिर्फ राजधानी दिल्ली को ही नहीं बल्कि पूरे देश के हृदय को झकझोर दिया था।

बीते बुधवार की शाम मुंबई के उपनगर मीरा रोड से एक और श्रद्धा डालकर हत्याकांड का खुलासा हुआ है। जिसके सामने आने के बाद एक बार फिर पूरा देश आश्चर्य में है, मुंबई कर बेहोश हैं।  उस बिल्डिंग सोसाइटी के लोग  जहां की यह घटना है उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक ऐसा हैवान, दरिंदा  इन लोगों के बीच रह रहा था। मुंबई पुलिस यकीन नहीं कर पा रही है कि कोई हैवानियत की इतनी हद कैसे पार कर सकता है।

बाएं से  सरस्वती वैद्य(32) , मनोज साने (56)

मीरा रोड के नया नगर में फेस 7 स्थित गीता आकाशदीप सोसाइटी में सातवें मंजले पर फ्लैट नंबर 704 में पिछले 3 साल से किराए पर 56 वर्षीय मनोज साने और 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सोसाइटी के अधिकतर लोगों को उनके बारे में खास कुछ पता नहीं था क्योंकि मनोज लोगों से बहुत कम बात करता था।

 पड़ोसियों को आई बदबू, मनोज से की बात

 हर हर मंजिल पर चार घर हैं सिर्फ यही घर अक्सर बंद होता था।
बुधवार की सुबह इस मंजिल पर लोगों को चूहे के मरने जैसी बदबू आनी शुरू हुई , तो देखा की तीन घर के दरवाजे खुले हुए हैं जबकि यह 704 का कमरा बंद है।

 पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाकर मनोज साने से कहा कि शायद आपके घर से चूहे के मरने की बदबू आ रही है एक बार देख लेते हैं । मनोज साने ने कहा कि अभी वह बहुत जल्दी में है बाहर जा रहा है शाम को आकर देख लेगा और सब कुछ ठीक कर देगा इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर लिया। परफ्यूम मारकर  वह चला गया।
शाम को मनोज वापस आता उसके पहले पुलिस बुला ली गई थी और दरवाजा खुलने के बाद जो कुछ पुलिस को मिला उससे लोगों के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई थी।
फर्श पर पेड़ काटने वाला कटर यानी आई पड़ी हुई थी, काले रंग के प्लास्टिक पड़े हुए थे । किचन के अंदर शव के 12 ,13 टुकड़े पड़े हुए थे।

गिरफ्तारी के बाद मनोज ने बनाई नई कहानी:

पूछताछ करने पर मनोज ने पुलिस को बताया कि दर असल उसे अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती के चरित्र पर शक था, इसलिए के उसे पीटता था। इसी वजह से उसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। जब वह एक रात पहले काम पर से लौटा तो देखा सरस्वती जहर पीकर जान दे चुकी है और मुंह से जहर के झाग बाहर निकले हुए हैं। वह डर गया कि कहीं आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वह न फंस जाए। उसने बताया कि ४ जून को सरस्वती ने जहर पिया था।

मनोज ने सोच लिया कि सरस्वती अनाथ है, उसकी सुध कोई नही लेगा। इसलिए उसने शव के टुकड़े कर दिए।
प्रेशर कूकर में टुकड़ों को उबालने लगा। फिर बाद ने मिक्सर में उनका चूरा बनाने लगा।
कई टुकड़ों का इसी तरह चुरा बनाकर वह कुत्तों को खिला चुका था। चूरों को पानी के रास्ते बहा दिया करता था। बुधवार तक दुर्गंध बढ़ जाने के चलते मामला बिगड़ गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

कैसे मिले मनोज और सरस्वती

मनोज साने बोरिवली की एक राशन शॉप में काम करता था। अक्सर सरस्वती इस दुकान पर आती थी। यहीं से दोनो के बीच मेल जोल बढ़ा और दो साल के अंदर ही प्रेम परवान चढ़ गया । दोनो को एक दूसरे से दूर रहना अखरने लगा था। लिहाजा दोनो ने लिव इन रिलेशनशिप का रास्ता अपना लिया और मनोज ने मीरा रोड के गीता नगर स्थित वर्तमान सोसाइटी में किराए पर घर ले लिया। दोनो सात साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने हत्यारे मनोज साने को धाराओं ३०१,३०२ के तहत गिरफ्त में ले लिया है। अभी शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे यह  सच पता चल सके कि उसे मारा गया, या उसने जहर पीकर आत्महत्या की या उसकी गला रेतकर हत्या की गई।








No comments