मनपा के भांडुप प्रसूतिगृह में नवजात बच्चे के मुंह पर सेलो टेप लगाकर चुप कराने की घटना से प्रशाशन में हड़कंप/ परिचारिका को किया सस्पेंड/ दूसरी पर कारण बताओ नोटिस जारी
(इमेज: साभार न्यूज१८ लोकमत)
मुंबई महानगरपालिका में जहां एक और अमीर वर्ग के लोग रहते हैं, जिनके लिए बड़े से बड़े नामी गिरामी प्राइवेट अस्पताल 24 घंटे सेवा देने के लिए तत्पर हैं। जिनकी महंगी फीस इन अमीरों के लिए कोई मायने नहीं रखती , उसी जगह पर गरीबों के लिए कई आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए मुंबई महानगरपालिका ने हर वार्ड में अपने अस्पताल बनाएं हैं।
गरीबों के लिए जिनके पास प्राइवेट हॉस्पिटलों को मोटी फीस देने के लिए पैसे नहीं होते, उनके जीवन रक्षा प्रणाली के रूप में यह मनपा के अस्पताल काम करते हैं। लेकिन जब यह पता चले कि नवजात बच्चों के साथ इन सरकारी अस्पतालों में वह काम होता है जिसे सोचकर आपकी रूह कांप उठे तो आप क्या कहेंगे? क्या ऐसी घटनाएं जानने के बाद गरीब भरोसे के साथ अपना या अपने बच्चों का इलाज करने के लिए इन सरकारी अस्पतालों में जाने से डरेंगे नहीं?
कुछ ऐसा ही मामला भांडुप क्षेत्र के सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले प्रस्तुति गृह से आया है।
नवजात शिशु की मां प्रिया कांबले अपने बच्चे को पीलिया हो जाने की वजह से उपचार करने के लिए मौजूद थी। उसके बच्चे को नियो नटाल इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया था । जब महिला अपने बच्चे को देखने के लिए यूनिट में पहुंची तो उसने देखा कि उस के मुंह पर सेलो टेप लगाया गया है। जब इस बारे में उन्होंने वहां के स्टाफ से पूछा तो पता चला कि बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा था और इसीलिए उसके मुंह पर चीकट पट्टी यानी सेलो टेप लगा दिया गया था।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मनपा प्रशाशन भी हैरान है। नर्स सविता भोईर को बर्खास्त कर दिया गया है।
इसी अस्पताल में इससे पहले कुछ बच्चो को जलाने की घटना भी आई थी, जिसमे एक और नर्स को शो कॉस यानी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
No comments
Post a Comment