रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने आईटी कंपनियों को चेताया: अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से दूर रहें/ केंद्र सरकार ने कई ट्रेडिंग ऐप पर लगाए प्रतिबंध
बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डेप्युटी गवर्नर माइकल पत्रा ने जानकारी दी है कि आरबीआई ने कई इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को अनाधिकृत कर दिया है और बावजूद इसके इनके ऐप स्टोर से डाउनलोड की क्रिया जारी है।
पत्रा ने कहा है कि इसका समाधान यही है कि लोगो को अधिक से अधिक इस बारे में जागरूक किया जाए।आरबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय, वित्त मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक एवम सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ संपर्क किया है।
कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर छापे भी मारे गए हैं।
(RBI Deputy Governor : माइकल पात्रा)
माइकल पात्रा एमपीसी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दे रहे थे।
आरबीआई द्वारा निर्देशित नई अलर्ट लिस्ट के तहत बुधवार को पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ५६ प्रतिबंधित फर्म के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को फॉरिन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट FEMA act १९९९, इलेक्ट्रोनीक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म डायरेक्शन,२०१८ के तहत प्रतिबंधित किया गया है।
QFX मार्केट्स, २ wintrade, गुरु ट्रेड ७, ब्रिक ट्रेड, Rubik trade, Dream trade, Mini trade, Trust trade ये इस प्रतिबंधित सूची में शामिल हैं।
ऐसे अनाधिकृत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ऑपरेशन कर रहे उपयोगकर्ताओं को वित्तीय नुकसान, पैसे से संबंधित फ्राड, डाटा चोरी, गलत इस्तेमाल, साइबर अटैक आदि का खतरा हो सकता है।
No comments
Post a Comment