0 मुंबई में कल से ही भारी बरसात / घाटकोपर में तीन मंजिला इमारत ध्वस्त कई घायल/ विले पार्ले में बालकनी का हिस्सा गिरा, दो की मौत, दो घायल - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई में कल से ही भारी बरसात / घाटकोपर में तीन मंजिला इमारत ध्वस्त कई घायल/ विले पार्ले में बालकनी का हिस्सा गिरा, दो की मौत, दो घायल

मुंबई में कल से बरसात का आगमन हो गया है कई हिस्सों में जिसमें अंधेरी विलेपार्ले माही सायन मटुंगा दादर और अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है।
पहली बरसात में ही अंधेरी, किंग सर्कल, दादर में वाटर लॉगिंग की स्थिति से मुंबई करों को जूझना पड़ रहा है।

विले पारले में नानावटी अस्पताल के निकट एक ग्राउंड+ २ मंजिला इमारत के पहले महले की बालकनी का हिस्सा गिर गया जिसके चलते ७० वर्षीय रॉबी मिसक्विटा, ६५ वर्षीया महिला प्रिसिला मिस्क्विटा को गंभीर हालात में कूपर अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

(विले पार्ले की घटना में जान गंवाने वाले दंपति, उनका२१ साल का बेटा जेनो  भी जख्मी हुआ है  )

अन्य दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना आज दोपहर २.३० के लगभग की है।
मौके पर दो फायर इंजन, एंबुलेंस, वार्ड मनपा के  अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर घाटकोपर के राजा वाड़ी कॉलोनी के निकट के क्षेत्र में तीन मंजिला ईमारत का हिस्सा गिरने से ६ लोग बुरी तरह ग्रसित हुए ।४ लोगों को रेस्क्यू अभियान के तहत निकाला गया जबकि आज देर तक २ अन्य लोग फंसे हुए थे। एनडीआरएफ टीम, मनपा की चीफ रश्मि लोखंडे के अनुसार यह जानकारी दी गई है।
(घाटकोपर पूर्व के राजावाडी कॉलोनी में बरसात के चलते क्षतिग्रस्त इमारत)

राष्ट्रीय आपदा संरक्षण NDRF की टीम उन लोगो को सुरक्षित निकालने में लगी रही जो डर से फंसे हुए थे।
एनडीआरएफ के असिटेंट कमांडेंट सारंग कुर्वे के अनुसार ग्राउंड फ्लोर तो पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसमे सर्च, रेस्क्यू अभियान जारी किया गया ।





No comments