मुख्यमंत्री शिंदे के ठाणे निवास पर कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश: नही बन पा रहा ऑटो का बैच परमिट/आर्थिक परिस्थिति के चलते उठाया कदम
बालासाहेबांची शिवसेना में ठाणे से उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विनय पांडे ने शनिवार सुबह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित लुइसवाड़ी आवास पर केरोसिन डालकर खुद को जलाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने यह हादसा होने से रोक लिया।
पांडे को वागले एस्टेट पोलिस ठाणे लाया गया जहां पूछ ताछ की गई है।
विनय पांडे वागले एस्टेट के इंदिरा नगर का रहिवासी है और पेशे से ऑटो चालक है।वह शिंदे समर्थित शिवसेना में कार्यकर्ता भी है। बीते कुछ वर्ष पहले हुए एक आंदोलन में भाग लेने के चलते ठाणे पुलिस में उसके खिलाफ भी अपराधिक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी के चलते उसे ऑटो का बैच परमिट नही मिल पा रहा है, ऐसा पांडे का मानना है। आवेदन करके काफी दिन हो गए हैं।
४२ वर्षीय पांडे आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहे हैं और आखिरकार परेशान होकर गुस्से में यह गलत कदम उठा लिया। उन्हे इस कदम के लिए किसी अन्य ने नही उकसाया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का निवास ठाणे के लुइसवाडी में है जहां विनय ने आत्मदाह की कोशिश की।
बता दें कि शिवसेना में आने से पहले एकनाथ शिंदे भी ऑटो चालक थे और थाणे से ही ऑटो चलाते थे।
एक ऑटो चालक के पास बैच परमिट न होने से उसे ऑटो चलाकर भरण पोषण करने में कितनी दिक्कतें आती हैं, एक पूर्व ऑटो चालक होने के नाते वह जमीनी स्तर पर समझ सकते हैं।
बहर हाल वागले एस्टेट ने पूछ ताछ की है और उम्मीद लगाई जा रही है कि शायद पांडे की परमिट को लेकर समस्या को हल कर लिया जाएगा।
No comments
Post a Comment