हार्बर लाइन पर सुबह नेरुल स्टेशन के करीब लगी आग/ लोकल में 45 मिनट तक की देरी/ बढ़ती भीड़ से परेशान हुए मुंबईकर
मध्य रेलवे के हार्बर ट्रैक पर आन सुबह नेरुल और जुई नगर स्टेशनों के बीच नजदीक की पटरियों के पास घासयुक्त जगह पर आग लग गई जिसके चलते रेलवे ट्रेन की सेवा बाधित करनी पड़ी।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर शिवराज मानसपुरे के अनुसार ओवर हेड बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी । बिजली आपूर्ति सुबह 7.30 से 7.50 तक बंद रखनी पड़ी। आग स्टेशन के पटरी के निकट लगने से ट्रेन के डिब्बों में भी लगने की संभावना प्रबल हो सकती थी, इसलिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। कई ट्रेनें 30 से 45 मिनट तक देरी से चल रही थीं।
हार्बर ट्रैक मध्य रेलवे के संचालन में है और यह पश्चिम उपनगरों एवम नवी मुंबई को जोड़ता है। तकरीबन 8 से 10 लाख मुंबई कर रोजाना हार्बर रूट पर सफर करते हैं। पनवेल, सीबीडी बेलापुर, वाशी से सीएसएमटी, उसी तरह अंधेरी और बांद्रा के लिए भी ट्रेनें हार्बर ट्रैक से चलती हैं। वाशी ,बेलापुर एवम पनवेल से ठाणे के लिए भी ट्रेनें चलती हैं जो ठाणे बेलापुर मार्ग से गुजरती हैं।
No comments
Post a Comment