बस स्टॉप पर खड़ी पत्नी को पति ने पेट्रोल डालकर जलाया/ मदद की गुहार को सबने किया अनसुना/ रिक्शा चालक ने बचाई जान
वैसे तो हादसे किसी भी तरह का रूप लेकर किसी भी शहर में हो सकते हैं और हम अक्सर यह देखते ही रहते हैं । लेकिन अगर भीषण हादसा सड़क पर सबकी नजरों के सामने ही हो और कोई भी मदद मौके पर ना मिले तो बड़ा ही बुरा लगता है।
मुंबई के चुना भट्टी स्थित सुमन नगर के क्षेत्र से एक ऐसी ही जानकारी मिली है।
संजय ठाकुर की पत्नी चुना भट्टी से वडाला काम के लिए रोज जाती थी। शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे चुना भट्टी स्थित सुमन नगर के पास अन्नाभाऊ ब्रिज के नीचे वह बस स्टॉप पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। उसका पति संजय ठाकुर पीछे से आता है उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है।
भीषण जलने की स्थिति में ही वह महिला जोर-जोर से बचाने की गुहार लगा रही थी। उस बस स्टॉप के सामने के सड़क पर आने जाने वाले लोग उसे देखते हुए चले जाते हैं पर किसी भी नागरिक से कोई मदद नहीं मिल पाती। वहां से जाने वाले एक रिक्शा चालक मोहम्मद इस्माइल शेख ने अपना रिक्शा रोक उसके पास जो पानी का बोतल मौजूद था , उससे उसने आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद उस महिला को अपने ही रिक्शा में बिठाकर नजदीक के लोकमान्य तिलक अस्पताल यानी सायन अस्पताल लेकर भागा।
समय रहते आज बुझाने के चलते महिला गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुई पर 10% जल गई थी। समय पर सायन अस्पताल पहुंचाने और उपचार मिलने के वजह से उसकी जान बच पाई । इस तरह का बयान उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दिया है।
मानवता दिखाने वाले रिक्शा ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल शेख के साहस की प्रशंसा करते हुए स्थानीय कुर्ला नेहरू नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी युसूफ सौदागर ने रिक्शा चालक का सत्कार किया है।
No comments
Post a Comment