फेक करेंसी कारोबार चलाने वाले इनामी अपराधी सुरेश रजक को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार
१४ जून को यूपी एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
मुर्गी/ बकरी व्यवसाय की आड़ में पुल्ट्री फार्म्स के विभिन्न अड्डों पर देश के कोने कोने में फेंक करेंसी यानी जाली नोटों का कारोबार चला रहा अपराधी सुरेश रजक अब पुलिस के हाथ चढ़ गया है।
रजक पर ५० हजार का इनाम भी घोषित था और यूपी पोलिस काफी दिनों से बड़े सरगर्मी से इसकी तलाश कर रही थी। रजक पोल्ट्री फार्म की आड़ में भारतीय जाली नोटों की तस्करी करता था। इस पूरे गिरोह का उसे मास्टर माइंड माना जाता है। बिहार के कोतवाली में भी इस पर कई मामले दर्ज थे।
८ जून को इस फेक करेंसी स्मगलिंग गिरोह के सक्रिय सदस्य बबली बिंद को यूपी पोलिस ने गिरफ्तार किया था और अब आतंकी सुरेश रजक को यूपी एटीएस की वाराणसी फील्ड यूनिट ने गाजीपुर के स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया है और उससे अन्य कई राज जानने में जुट गई है।
No comments
Post a Comment