0 बांद्रा स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए बनेगा ब्रिज, बिना स्टेशन से बाहर आए पहुंच सकेंगे टर्मिनस तक - Khabre Mumbai

Breaking News

बांद्रा स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए बनेगा ब्रिज, बिना स्टेशन से बाहर आए पहुंच सकेंगे टर्मिनस तक

बांद्रा स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस के लिए बनेगा ब्रिज, बिना स्टेशन से बाहर आए पहुंच सकेंगे टर्मिनस तक

पश्चिम रेलवे ने पिछले वर्ष उपनगर के कर रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस तक के लिए 314 मी का लंबा ब्रिज बनाया था। अब रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि बांद्रा रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस तक के लिए अंदर से ही ब्रिज बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को बांद्रा स्टेशन से बिना बाहर निकले बांद्रा  टर्मिनल तक जाने की सुविधा मिल सकेगी।
इस ब्रिज के निर्माण में 25 करोड़ तक का खर्च होने वाला है।
उल्लेख कर दें कि बांद्रा स्टेशन से बांद्रा टर्मिनस जाने के लिए बनने वाले इस ब्रिज में उत्तरी सिरे को दक्षिणी सिरे से जोड़ा जाएगा। अभी वर्तमान में बांद्रा स्टेशन से पूर्व में बाहर निकलकर बांद्रा टर्मिनस तक लोग जाते हैं। हालांकि यह सड़क काफी सक्रिय है और ऑटो रिक्शा की लंबी लाइन के चलते यात्रियों को काफी जद्दो जहां करनी पड़ती है, ताकि वह टर्मिनस तक पहुंच सके। इस ब्रिज के बन जाने के बाद यात्रियों को निश्चित रूप से आराम मिल सकेगा।

No comments