0 केडीएमसी ने बकरी ईद को लेकर की निरीक्षण समिति की बैठक/ निश्चित किए गए कत्लखानों को छोड़ कहीं भी कुर्बानी देने पर होगी कड़ी कार्रवाई - Khabre Mumbai

Breaking News

केडीएमसी ने बकरी ईद को लेकर की निरीक्षण समिति की बैठक/ निश्चित किए गए कत्लखानों को छोड़ कहीं भी कुर्बानी देने पर होगी कड़ी कार्रवाई


कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के बाजार व परवाना विभाग  ने १५ जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि २९ जून को बकरी इद पर्व को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण समिति की बैठक ली गई।
इस मीटिंग में बकरी ईद से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया। पत्री पुल के पास बड़ा कत्लखाना है, कल्याण पश्चिम स्थित जामा मस्जिद के पास चौधरी मोहल्ला में तस्लीम हाजी अहमद खोत का तबेला , मुदस्सर मो. शाहीन शेख ,काफिला रोड, रेतीबंदर, कल्याण पश्चिम के मालिकाना हक के गो डाउन में बकरो के कुर्बानी की मंजूरी दी गई है। 

इन तीन चिन्हित गोडाउन, कत्ल खानो के अलावा यदि कही अन्यत्र कुर्बानी दी जाती है तो महाराष्ट्र प्रांतिक महानगर पालिका अधिनियम ३३४ के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन कत्ल खानो में कुर्बानी देने से पहले वहां उपस्थित पशु संवर्धन विभाग के पशुधन अधिकारी से जानवरों की जांच कराना आवश्यक होगा। कुर्बानी के बाद उनकी उचित तरीके से ट्रांसपोर्ट करने की जिम्मेदारी भी संबंधित व्यक्तियों पर ही होगी।

केडीएमसी के अनुसार कुर्बानी के लिए सुनिश्चित किए गए तीनों स्थानों पर पालिका की ओर से बांध काम विभाग, विद्युत विभाग पानी की आपूर्ति, घन कचरा व्यवस्थापन इत्यादि विभाग की ओर से सुविधाएं दी जाएंगी।

निरीक्षण समिति की इस मीटिंग में (परवाना) सहायक आयुक्त , इम्तियाज कुरेशी प्रतिनिधि, सहायक पोलिस निरीक्षक बाजार पेठ पोलिस स्टेशन अरुण घोलप, पशुधन विकास अधिकारी एस एस शिंदे इत्यादि उपस्थित थे।

No comments