अंबरनाथ का शिव मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए जल्द होगा शुरू, मनपा ने जारी किया टेंडर/ १३८ करोड़ का प्रस्ताव राज्य सरकार कर चुकी है मंजूर
मुंबई उपनगर मध्य रेलवे के अंतर्गत अंबरनाथ रेलवे स्टेशन से नजदीक अंबरनाथ शिव मंदिर लगभग १०६० साल पुराना है और इस पूरे परिसर की पहचान यह अति प्राचीन अंबरनाथ शिव मंदिर से ही रही है।
पिछले वर्ष यहां कल्याण डोंबिवली के सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ,जो वर्तमान में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे भी हैं, के प्रयासों और कई फॉलो अप के फलस्वरूप में स्टेट कैबिनेट ने १३८ करोड़ का फंड पास किया है।
इसके बाद पुरातत्व विभाग यानी आर्कियोलॉजिकल विभाग की मंजूरी का इंतजार हो रहा था जो अब मिल चुका है।
अंबरनाथ महानगर पालिका ने शिव मंदिर के प्रांगण, भक्तो के लिए निवास, शौचालय से संबंधी सुविधाएं, मंदिर के प्रवेश द्वार से नंदी की मूर्तित, एक्स हिबिशन सेंटर , एम्फी थियेटर का भी निर्माण होगा।
मनपा ने पुरातत्व विभाग को तलब किया।
पुरातत्व विभाग यानी आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने इस मामले पर अपनी सहमति दे चुका है।
मनपा ने पुरातत्व विभाग के नियमो के अनुसार मंदिर के सौंदर्यीकरण, बाहर बनाई जानेवाली कृतियों के लिए योग्य निर्माणको/ कॉन्ट्रेक्टर की आवश्यकता है, इसलिए १०७ करोड़ के टेंडर जारी किए हैं।
No comments
Post a Comment