0 राजस्थान से आए अपहरणकर्ताओं ने सायन से किया हैदराबाद के व्यापारियों का अपहरण, 2 करोड़ के गहने लूटकर हुए फरार/ सायन पोलिस टीम ने 48 घंटे में राजस्थान से किया गिरफ्तार - Khabre Mumbai

Breaking News

राजस्थान से आए अपहरणकर्ताओं ने सायन से किया हैदराबाद के व्यापारियों का अपहरण, 2 करोड़ के गहने लूटकर हुए फरार/ सायन पोलिस टीम ने 48 घंटे में राजस्थान से किया गिरफ्तार

हैदराबाद ,तेलंगाना के 31 वर्षीय हरिराम घोटिया ने सायन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि वह मूलतः नागौर ,राजस्थान के निवासी है  और उनके मित्र प्रशांत चौधरी दोनो हैदराबाद ,तेलंगाना से हीरे और सोने के दागिनो के कारीगर हैं। 


हरिराम और प्रशांत दोनो सुमाजीगुड़ा, हैदराबाद के ज्वैलरी व्यापारी नरेड़ी ज्वेल्स द्वारा दिए गए कुल 2.62 करोड़ के गहने  जिनमे सोने और हीरे के आभूषण भी थे, उन्हे बीकेसी मुंबई में देने के लिए आए थे। 
31 मई की सुबह 9 से 11 बजे के बीच उन्हे सायन के हाईवे अपार्टमेंट के पास सड़क पर चार लोगों द्वारा घेर लिया गया । चारो ने स्वयं को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक इनोवा गाड़ी ( Number TN 64F4309) में बिठाकर भिवंडी ले गए। यहां लाकर उन्होंने हमे मारा पीटा और जबरन हमारे गहने, नकदी लेकर भाग गए।

जानकारी मिलते ही माटुंगा विभागीय पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम के निर्देशन में व सहायक आयुक्त रमेश खाडे के मार्गदर्शन में पुलिस की आठ टुकड़ी बनाई गई और अलग अलग दिशा में  एक एक टुकड़ी को राजस्थान ,तेलंगाना भेजा गया।

अन्य पुलिस पथको ने सीसीटीवी खंगालकर यह जानकारी जुटाई की अपराधियों ने जिस इनोवा का इस्तेमाल किया वह कहां और किस रास्ते से लाई गई।कई तकनीकी यंत्रों का भी सहयोग लिया गया।

पीड़ित के साथ साक्षीदार प्रशांत चौधरी पर भी पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथी  महेंद्र चंदनमल जाट एवम अन्य तीन ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
इसके तुरंत बाद एक और  पुलिस की टुकड़ी राजस्थान रवाना हो गई तथा आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया।

गिरफ्तार हुए आरोपी*
महेंद्र चंदनमल जाट, 23 वर्ष को सवाई बद्दी, सरदार शहर, जनपद चुरू ,राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
मनोजकुमार जैत सिंह ,33 वर्ष को लक्ष्मणगढ़, सीकर, राजस्थान से गिरफ्त में लिया गया।

कुल सोने, हीरे जड़ित दागिने और नकदी मिलाकर 1.73 करोड़ के सामान बरामद कर लिए गए हैं।
मामले की जांच जारी है और अन्य दो अपराधियों की तलाश की जा रही है।

उपरोक्त मामले में सायन, माटुंगा, एंटॉप हिल पुलिस ठाणे के टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





No comments