0 शिवसेना यू बी टी से सायन विभागप्रमुख व पूर्व नगरसेवक पर बलात्कार के मामले में FIR दर्ज/एंटॉप हिल पुलिस मामले की जांच में जुटी/मनपा चुनाव से पहले ठाकरे गट को लग सकता है झटका - Khabre Mumbai

Breaking News

शिवसेना यू बी टी से सायन विभागप्रमुख व पूर्व नगरसेवक पर बलात्कार के मामले में FIR दर्ज/एंटॉप हिल पुलिस मामले की जांच में जुटी/मनपा चुनाव से पहले ठाकरे गट को लग सकता है झटका

सायन कोलीवाडा से शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ग्रुप के दिग्गज वरिष्ठ नेता एवम कई बार नगरसेवक रहे मंगेश सातमकर पर बलात्कार की तलवार लटक रही है।

दर असल एक महिला कार्यकर्ता 29 वर्षीय ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष भी उसे लोनावला स्थित फॉर्महाउस ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। यहां उसके घर पर भी किसी के भी गैर मौजूदगी में मंगेश सातमकर द्वारा लैंगिक शौषण किया गया।
महिला ने हाल ही में चेहरे को कपड़े से ढंक कर एक वीडियो भी जारी किया जिसमें बताया कि किस तरह उसे शादी का झांसा देकर बार बार बलात्कार किया गया।  उसे यह भी पता है कि अब उसकी जान को खतरा है। क्यों कि सातमकर एक दिग्गज नेता हैं, और उनके कार्यकर्ता कहते हैं कि साहब को कोई क्या बिगाड़ सकता है। फिर भी वह चाहती है कि लोगों के सामने जनता के सेवक के रूप में कार्यरत ऐसे नेता का चेहरा सबके सामने आना चाहिए।

(बाएं से : पूर्व शिवसेना नगरसेवक व विभागप्रमुख मंगेश सातमकर, बलात्कार की पीड़िता जिसने आरोप लगाया है।)

एंटॉप हिल पुलिस में इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है। धाराओं 376(२)  एन,५०४,५०६ (२), ३१२, ४२० के तहत एफआईआर दर्ज हुई है हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

https://youtu.be/vlXUOSLUjts

(पीड़िता का वीडियो लिंक)

पीड़िता महिला का आरोप है कि बार बार बलात्कार के चलते वह गर्भवती हो गई और  पूर्व नगरसेवक सातमकर ने उसे अबॉर्शन पिल्स खाने की सलाह दी। पिल्स लेने के चलते उसके शरीर में सूजन आ गई है।
पीड़िता ने सामाजिक संस्थाओं से भी मदद मांगी थी और अब एंटॉप हिल पुलिस ठाणे में शिकायत दर्ज हो चुकी है।

पिछले कुछ महीनो मे कई बड़े नेताओं पर बलात्कार के आरोप लगे हैं जिनमे पूर्व मंत्री और राकांपा के नवी मुंबई से  बड़े नेता रहे गणेश नाईक,  राकांपा के ही कैबिनेट राज्य मंत्री रहे धनंजय मुंडे , शिवसेना से दक्षिण मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले का भी नाम जुड़ चुका है।

सायन से मंगेश सातमकर एक वरिष्ठ नेता, पिछले २५ सालों से नगरसेवक के रूप में अपनी एक दमदार पहचान बनानेवाले नेता हैं जिन पर यह आरोप उनके राजनीतिक कैरियर के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। सियासी गलियारे में इसकी खूब चर्चा हो रही है।


No comments