0 राकांपा प्रमुख शरद पवार का पार्टी पद से इस्तीफा, राज्यसभा में बने रहेंगे तीन वर्ष तक, नही लड़ेंगे कोई चुनाव; किया ऐलान - Khabre Mumbai

Breaking News

राकांपा प्रमुख शरद पवार का पार्टी पद से इस्तीफा, राज्यसभा में बने रहेंगे तीन वर्ष तक, नही लड़ेंगे कोई चुनाव; किया ऐलान

आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख और मराठा पॉवर के रूप में महाराष्ट्र से राजनीति का बहुत बड़ा चेहरा माने जाने वाले शरद पवार ने राकांपा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के साथ ही उन्होंने अपने हजारों समर्थकों को गहरा शॉट भी दिया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

शरद पवार ने इस्तीफा देते समय कहा कि उन्होंने एक बहुत लंबी राजनीतिक पारी खेली है 1 मई 1960 के वक्त से उन्होंने राजनीति की शुरुआत की 1999 में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की इतनी लंबी पारी राजनीति में खेलने के बाद एक वक्त पर आकर रुक जाना चाहिए किसी को भी इतना लालची नहीं होना चाहिए।

शरद पवार ने यह भी घोषणा की कि उनका राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल अगले 3 वर्ष का बाकी है जिस पर वह बने रहेंगे लेकिन भविष्य में किसी भी तरह का चुनाव वह नहीं लड़ेंगे।

राकांपा प्रमुख ने यह सुझाव दिया कि नए पार्टी प्रमुख के लिए वरिष्ठ नेताओं की कोर कमेट की बैठक में फैसला लिया जाना चाहिए। वरिष्ठ नेताओं में जयंत पाटील, छगन भुजबल, नरहरी जिरवाल, अनिल देशमुख, पी सी चाको, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रिफ, धनंजय मुंडे , जयदेव गायकवाड और अन्य पार्टी विंग के प्रमुखों का समावेश होना चाहिए।

पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यकर्ताओं, नेताओं ने कहा कि पवार साहब ने यह निर्णय सही नही किया है, उन्हे इस्तीफा वापस लेना चाहिए। उनकी जरूरत सिर्फ कार्यकर्ताओं को ही नही, राज्य को ही नही बल्कि देश को भी है।

अजीत पवार बोले : नही है भावुक होने की जरूरत, एक दिन तो यह होना ही था, जो भी पार्टी चीफ बनेगा वह पवार साहब के मार्गदर्शन में ही काम करेगा।

अजीत पवार ने कहा कि काकी से उनकी बाद हुई है। उनके मुताबिक शरद पवार अपने इस्तीफे के फैसले से बदलने वाले नहीं हैं पर कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि यह भावुक होने का पल नहीं है। कभी न कभी तो यह होना ही था, जो भी पार्टी का प्रमुख बनेगा वह शरद पवार जी के मार्गदर्शन में ही काम करेगा।
 

No comments