पुणे के मूल निवासी अजय पाल बंगा बने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष/ २ जून से संभालेंगे पदभार
वर्ल्ड बैंक के नव निर्वाचित अध्यक्ष जयपाल बंगा भारत के मूल निवासी हैं। उनका जन्म पुणे के खड़क छावनी में हुआ था । दिल्ली विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन और अहमदाबाद के आईआईएम से मैनेजमेंट शिक्षण करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेस्ले एस ए से की थी जहां उन्होंने जीवन के 10 साल सेल्स और मार्केटिंग में अहम भूमिका निभाते हुए व्यतीत किए।
अजय बंगा के पिता भारतीय सेना के अधिकारी थे और उनकी कई जगहों पर पोस्टिंग होते रहने के कारण अजय को भी देश के कई हिस्सों में घूमने का मौका मिला।
वह मास्टर कार्ड पेमेंट्स में 11 साल तक अध्यक्ष और सीईओ की भूमिका में रह चुके हैं । वर्तमान में वह जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त है ।
आज बुधवार के दिन वर्ल्ड बैंक के 25 सदस्यों की कमेटी में एक मत से उन्हें अपना अध्यक्ष चुन लिया है।
उल्लेख कर दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय मूल के निवासी अजय पाल बंगा को वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए नामित किया था । हालांकि चीन ने बीते मार्च यह कहा था कि योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों के लिए भी वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनने का रास्ता खुला हुआ है।
अजय बंगा डेविड मलपास की जगह ले रहे हैं। मलपास ने फरवरी 2023 में अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था।
अजय बंगा पांच साल तक वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
No comments
Post a Comment