0 नार्वेकर की भाई ठाकुर से मुलाकात, क्या होगा BVA -MVA गठबंधन? - Khabre Mumbai

Breaking News

नार्वेकर की भाई ठाकुर से मुलाकात, क्या होगा BVA -MVA गठबंधन?

मुंबई महानगर पालिका समेत महाराष्ट्र के कई नगर पालिकाओं का चुनाव सर पर है। ऐसे में कई सियासी उठापटक होने की जानकारी मिलती रहती है।

हाल ही में जानकारी मिल रही है कि उद्योग बाला साहब ठाकरे शिवसेना के सहयोगी और पार्टी के सचिव मिलिंद नार्वेकर में अंडरवर्ल्ड डॉन जयंत उर्फ भाई ठाकुर से उनके घर विरार जाकर गुरुवार के दिन मुलाकात की है।
(शिवसेना UBT पार्टी सचिव: मिलिंद नार्वेकर )

भाई ठाकुर को पुणे की न्यायालय ने टाडाl केस में रिहा कर दिया है। 1989 में भाई ठाकुर पर नालासोपारा के एक भवन निर्माता सुरेश दुबे की हत्या  और टेरेरिस्ट एंड डीसृप्टिव एक्टिविटीज एक्ट यानी टाडा के तहत अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने ,षड्यंत्र रचने का आरोप  लगा था।

नार्वेकर की गुरुवार को भाई ठाकुर से उनके निवास स्थल विरार में हुई इस मुलाकात से यह अटकालीन तेज हो गई हैं कि हितेंद्र ठाकुर प्रणीत बहुजन विकास आघाडी और राकंपा शिवसेना यूपीटी एवं कांग्रेस प्रणीत महा विकास और घड़ी का गठबंधन क्या मनपा चुनाव से पहले हो सकता है?

(फाइल फोटो: बहुजन विकास आघाड़ी संस्थापक हतेंद्र ठाकुर )

उल्लेख कर दें कि भाई ठाकुर यानी जयेंद्र ठाकुर,बीवीए
 संस्थापक हितेंद्र ठाकुर के भाई हैं।

बहुजन विकास अघड़ी का राजनीतिक दबदबा वसई विरार पालघर क्षेत्र में अत्यधिक प्रभावित रहा है यह क्षेत्र मुंबई से नजदीक है बहुजन विकास अगड़ी के तीन विधायक इन क्षेत्रों से हैं।

2019 के विधानसभा चुनाव में बहुजन विकास अघोरी को तीन सिम मिली थी जितेंद्र स्वयं वसई विधानसभा क्षेत्र से चुने गए थे उनके सुपुत्र क्षितिज नालासोपारा से चुने गए थे और राजेश पाटील बोईसर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे यह तीनों सीटें पालघर जिले के अंतर्गत आती हैं।

कोर्ट द्वारा रिहा कर दिए जाने के बाद भाई ठाकुर से मिलने वाले लोगों में मिलिंद नार्वेकर सबसे पहले नेता है जो गुरुवार को घर पर जाकर मिले।
हालांकि मिलिंद नार्वेकर ने इस मुलाकात को सिर्फ एक औपचारिक सामान्य मीटिंग करार दिया है।

महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना यूपीटी की मंशा यह जरूर है की छोटी-छोटी कई पार्टियों के साथ राज्य में संगठन किया जाए जैसे कि पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया राजू शेट्टी प्रणीत स्वाभिमान पक्ष जैसे परियों के साथ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन किया जा सकता है। ऐसे में अटकालीन लगाई जा रही हैं कि शिवसेना उबट प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही बहुजन विकास आघाड़ी के साथ गठबंधन पर बातचीत कर सकते हैं।


No comments