मिनारा मस्जिद के निकट कपड़े की दुकान हुई आग के हवाले/ दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर पाया काबू/ कोई हताहत नहीं
दक्षिण मुंबई के मोहम्मद अली रोड स्थित मिनारा मस्जिद के पास सुलेमान उस्मान बेकरी की सामने एक कपड़े की दुकान में आज शाम ६ बजे आग लग गई।
आग की लपटें तेज थी और अगल बगल के दुकानवाले, हॉकर्स अपना सामान यहां वहां लेकर भागते नजर आए।मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियो ने पहुंचकर इस आग पर लगभग आधे घंटे में काबू पा लिया। मुंबई पुलिस, बेस्ट के स्टाफ भी मौजूद थे।
किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
No comments
Post a Comment