भिवंडी इमारत विध्वंश हादसे में मौत का आंकड़ा पहुंचा ८, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को दे रही पांच लाख, केंद्र ने किया २ लाख देने का ऐलान/ घायलों का पूर्ण उपचार करेगी सरकार/ बिल्डर भी गिरफ्तार
बीते शनिवार दोपहर १:४५ बजे के लगभग ठाणे शहर के भिवंडी क्षेत्र में मानकुली नाका परिसर के निकट कैलाश नगर के वर्धमान कंपाउंड में एक ग्राउंड+ दो मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भर भरा कर ढह गई।
ग्राउंड फ्लोर पर कई गो डाउन थे जबकि टॉप फ्लोर पर चार परिवार रहते थे। लगभग ६० से ७० लोग इस ११ वर्षीय पुरानी इमारत में रह रहे थे।
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टीडीआरएफ़ की टीमें मौके पर पहुंच गई। ४५ घंटे तक बचाव कार्य जारी रहा। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने , स्पॉट पहचानने में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।
२० घंटे के बचाव ऑपरेशन में पिसाल नामक निवासी को जिंदा बाहर निकाला गया , इलाज जारी है । इसी तरह एक बच्ची को भी जिंदा बचाया गया।
शनिवार की शाम तक १२ लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया जबकि ३ मृतकों को बाहर निकाला गया था। जैसे जैसे बचाव कार्य लंबा होता गया , मौत का आंकड़ा बढ़ता रहा। आज २ और बॉडी मिलने के साथ ही आंकड़ा ८ का हो गया।
शनिवार की शाम को राज्य के मुखिया एकनाथ शिंदे वारदात स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का निरीक्षण किया। मृतकों के परिजनों को पांच लाख देने का वादा किया। शिंदे ने यह भी कहा कि घायलों के पूरे इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
केंद्र सरकार ने भी पीड़ितों को २ लाख के आर्थिक मदद का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी समेत दिग्गजों के इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है।
इमारत ११ साल पुरानी थी, भवन निर्माता इंद्रपाल पाटिल को नारपोली पुलिस ढूंढ रही थी और कल उसे गिरफ्तार भी किया गया।
इमारत की पिलर में बदलाव किया गया। निर्माण गुणवत्ता से समझौता , सस्ते और घटिया क्वालिटी के बिल्डिंग मैटेरियल कुछ प्रमुख वजहें रही जिसके चलते यह दुर्भाग्य पूर्ण दिन देखना पड़ा है।
बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ धाराओं ३०४(२), ३३७, ३३८, ४२ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और गिरफ्तार किया गया है।
No comments
Post a Comment