0 स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक मनोज संसारे का लंबी बीमारी के चलते निधन/ मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम अस्पताल में ली आखिरी सांस - Khabre Mumbai

Breaking News

स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक मनोज संसारे का लंबी बीमारी के चलते निधन/ मुंबई सेंट्रल के जगजीवन राम अस्पताल में ली आखिरी सांस

मुंबई के कोरबा मीठागार,  वडाला के रहने वाले दलित समाज के बड़े नेता के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले स्वाभिमानी रिपब्लिकन पार्टी के संस्थापक मनोज भाई संसारे का आज लंबी बीमारी के चलते निधन होने की जानकारी मिली है। उन्हें मुंबई सेंट्रल के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती किया गया था, वहीं उनका इलाज चल रहा था।

मनोज भाई संसारे मूलतः नासिक के चंदनवाड के निवासी थे। शुरुआती दिनों में उन्होंने दलित पैंथर के आंदोलन से अपने आपको जोड़ा और भाई संगारे के साथ आंदोलनों में भाग लिया।  मुंबई आकर उन्होंने आंबेडकरी आंदोलन में भाग लिया और दलित समाज के लिए काम किया ।मुंबई के एफ नॉर्थ महानगर पालिका के अंतर्गत नगरसेवक के रूप में उन्होंने पहचान बनाई। मुंबई आकर रिपब्लिकन पार्टी से जुड़कर भाई सांगारे के साथ कई आंदोलनो में हिस्सा लिया था। वह एक जुझारू, आक्रामक, प्रभावी वक्ता और आंबेडकरी समाज पर अपना अलग प्रभुत्व रखनेवाले राजनेता रहे।

      (फाइल फोटो: मनोज भाई संसारे)

2019 के चुनाव में MIM के अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने बहुजन वंचित आघाडी के साथ गठबंधन करने के बाद धारावी से मनोज भाई संसारे को उम्मीदवारी दी थी।

मनोज भाई संसारे ने सायन कोलीवाड़ा से भी नगरसेवक का चुनाव लड़ा था। उन पर वडाला सहित अन्य पुलिस थानों में गंभीर अपराध को लेकर मामले दर्ज थे।हालांकि उस वक्त महाराष्ट्र के गृहमंत्री व राकांपा के बड़े कद के नेता आर आर पाटिल ने उन्हें राहत देते हुए एमपीडीए एक्ट को रद्द कर दिया था। अगस्त २००५ में रिपब्लिकन पार्टी से नगरसेवक बने मनोज भाई संसारे ने वडाला पुलिस ठाणे में ही रात ११ बजे अपने समर्थकों के साथ आकर दो लोगो  ( अनिल कदम, दीपक केदारे) को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था।घटना के वक्त तीन अधिकारी और सात पुलिस सिपाही भी मौजूद थे। घायल और मनोज भाई संसार दोनो ही वडाला कोरबा मीठागार के निवासी थे जो घनी बस्ती है और कदम कभी संसारे के समर्थक थे पर बाद में अलग हो गए और तत्कालीन रेवेन्यू मंत्री नारायण राणे के नेतृत्व में कदम के  कांग्रेस में शामिल होने की बात चल रही थी।

संसारे के  निधन से वडाला, सायन, संगम नगर, कोरबा मीठागार समेत कई क्षेत्रों में शोक की लहर है। मनोज भाई संसारे के समर्थक यकीन नही कर पा रहे हैं कि उन्होंने अपने नेता को खो दिया है।

उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कल दोपहर १२ बजे तक वडाला कोरबा मीठागार में किया जा सकता है।



No comments