मनसे नेता एवम आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर केडीएमसी जागा, सात महले की इमारत को किया ध्वस्त/भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच डोंबिवली पूर्व की इमारत पर चला जेसीबी
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अंतर्गत डोंबिवली पूर्व स्थित मानपाडा में गांव देवी मंदिर रोड के पास प्रशासन द्वारा अधिकृत गार्डन के लिए प्लॉट सुरक्षित है। यहां पर प्राइवेट बिल्डर ने ग्राउंड प्लस 7 महले की इमारत खड़ी कर दी , लेकिन पालिका प्रशासन के कानो तक निर्माण की कोई खबर नहीं पहुंची।
ठाणे से मनसे नेता व आरटीआई कार्यकर्ता संदीप पाटिल ने मुद्दा उठाया । उन्हें लगा कि इस बिल्डिंग के निर्माण में कई नियमो को तोड़ा मरोड़ा गया है।
जानकारी खंगालने पर पता चला कि जिस 10500वर्ग मीटर की प्लॉट पर उस इमारत को खड़ा किया गया है वह गार्डन बनाने के लिए केडीएमसी प्रशासन द्वारा आरक्षित रखा गया है।
कडोमपा के आयुक्त भाऊ साहब दांगडे को शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने वार्ड ऑफिसर भरत पाटिल को निर्देश जारी किया कि तुरंत एक्शन लेते हुए इमारत पर थोड़ा कार्रवाई की जाए। बावजूद इसके 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
संदीप पाटिल के अनुसार उन्होंने केडएमसी प्रशासन को चेतावनी दी कि वह हाईकोर्ट जाएंगे क्योंकि कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने 4 मई को जनहित याचिका भी दायर की है। उल्लेख कर दें कि 27 अप्रैल को ही इमारत को ध्वस्त करने का निर्देश कड़ोंपा आयुक्त द्वारा जारी कर दिया गया था।
इसके बाद कडोंपा आयुक्त ने वार्ड ऑफिसर भरत पाटिल से जवाब मांगा कि तोडक कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है जिस पर उनका जवाब था कि उन्हें पुलिस सुरक्षा नहीं मिल पा रही है , मिलते ही तोड़क कार्यवाही की जाएगी।
बुधवार को तीस पुलिस सिपाही, 3 पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इमारत को ध्वस्त कर दिया गया।
इस अवसर पर तीन सहायक आयुक्त मौजूद रहे। वार्ड ऑफिसर की मौजूदगी भी रही।25 मजदूरों, 1 जेसीबी, 10 पोकलेन, सात ब्रेकर मशीन के द्वारा तोड़क कार्रवाई शुरू की गई है। वार्ड ऑफिसर पाटिल के अनुसार उनकी टीम को तिलक नगर पुलिस द्वारा सुरक्षा मिलते ही कार्रवाई अविलंब शुरू कर दिया गया था।
संदीप पाटिल की ही शिकायत पर केडी एम सी के अंतर्गत डोंबिवली के 65 बिल्डिंगों का महारेरा के अंतर्गत फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।
No comments
Post a Comment