उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स टीम को लग्जरी होटल में दी डिनर पार्टी, ,उनके काम को सराहा
महाराष्ट्र के कई महानगर पालिकाओं के चुनाव कुछ ही महीनों में संपन्न होने वाले हैं और अगले ही वर्ष विधानसभा और लोकसभा के चुनाव पर भी सभी राजनेताओं की नजर है इन्हीं सब के चलते महाराष्ट्र में तेजी से कई तरीके के राजनीतिक परिवर्तन नहीं हो रहे हैं और कई नेताओं के द्वारा बहुत सारे ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे वह लोगों की नजर में बने रह सके।
गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपने जूते गंदे करने पड़े जब वह बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स की मीठी नदी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे उन्होंने यह निर्देश भी जारी किया था डिसिल्टिंग काम मानसून से पहले किया जाना चाहिए।
बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 टास्क फोर्स की सदस्यों को लग्जरी होटल में डिनर पार्टी इनवाइट कर उनके काम को सराहा जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
हालांकि अभी तक इसका कोई सुनिश्चित कारण सामने नहीं आया है कि यह डिनर पार्टी किस लिए उद्धव ठाकरे ने दी थी पर डॉक्टरों की माने तो उनका कहना है कि वह भी आश्चर्यचकित रह गए कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके कामों को सराहा है और उनकी तारीफ की। इस तरह उन्होंने कोरोना महामारी के समय उनकी सरकार को नियंत्रित रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और लोगों की सहायता की है।
उल्लेख कर दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसी 5 मई को यह घोषित किया कि कोविड-19 अब एक वैश्विक इमरजेंसी के रूप में नहीं रह गई है। इसका अंत निश्चित समझा जाना चाहिए।
डिनर के बारे में बोलते समय टास्क फोर्स के एक सदस्य ने कहा , हम लोगों को इस निमंत्रण के बारे में किसी तरह का कारण नहीं बताया गया । हम सभी को शाम को फोन आया और ताज लैंड में आने के लिए कहा गया।
हम सभी को यह बहुत ही अच्छा लगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हम सभी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर हमारा धन्यवाद दिया और यह कहा कि कोरोना महामारी के समय सब कुछ इस तरह से नियंत्रित करना हम सभी के बगैर असंभव था। वैसे यह पहली बार ही था कि हम सभी अनौपचारिक रूप से इस तरह मिले थे।
यह डिनर पार्टी तीन घंटे तक चली जेकेएसएमई वैक्सीन, वायरस, जैब के बारे में भी चर्चा हुई।
सुहास प्रभु, पेडियाट्रिक कोविड १९ टास्क फोर्स के चेयरमैन ने कहा कि पिछली बार राज्य सरकार के समारंभ में हमारा सम्मान किया गया था जब उद्धव जी मुख्यमंत्री थे। अब वह सीएम नही हैं फिर भी व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मान किया , धन्यवाद दिया..यह बहुत अच्छी बात है।
No comments
Post a Comment