0 दमन की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूदे - Khabre Mumbai

Breaking News

दमन की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारी तीसरी मंजिल से कूदे

केंद्र शासित प्रदेश दमन  के रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में बीती रविवार की रात आग लग जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आग लगने के समय कंपनी के 5 कर्मचारी मौजूद थे , जिनमें से 3 लोगों ने फैक्ट्री के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी,  जबकि 2 घायल हो गए हैं दो अन्य कर्मचारियों को फायर की टीम ने सकुशल बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली,  आग पर फाइनली कंट्रोल कर लिया गया है। आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।


दादरा नगर हवेली में इमरजेंसी सेवाएं देने वाले सहायक निदेशक ए के वाला ने जानकारी दी कि रात ११:५० बजे के लगभग रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही हम दल बल के साथ यहां पहुंच गए और तब तक प्लास्टिक फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई थी। लगभग 10 से 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगा दी गई।

इस प्लास्टिक फैक्ट्री में प्लास्टिक के धागे बनाए जाते हैं इसके चलते काफी मात्रा में केमिकल का भी उपयोग होता है प्लास्टिक और केमिकल के चलते आग बहुत तेजी से फैल गई और पूरी कंपनी की बिल्डिंग की चपेट में आ गई आग बुझा दी गई है पर केमिकल होने के चलते अभी फायर कटिंग आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

No comments