0 अतीक की तरह हत्या के डर के साए में आजम खान रामपुर वालों से कर रहे गुहार: निकाय चुनाव में मांग रहे हैं वोट , दी धमकी - जब सरकार बदलेगी तब जानते हो ना? - Khabre Mumbai

Breaking News

अतीक की तरह हत्या के डर के साए में आजम खान रामपुर वालों से कर रहे गुहार: निकाय चुनाव में मांग रहे हैं वोट , दी धमकी - जब सरकार बदलेगी तब जानते हो ना?

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने कल रामपुर में चुनावी मंच से पुलिस और सत्ता दोनों पर निशाना साधते हुए चेतावनी दे डाली आजम खान ने निकाय चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए भी प्रचार कर अपनी ताकत झोंकने की कोशिश की है।

कल रविवार की शाम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा उसी की होती है जिस की सरकार होगी 40 , 42 साल के सियासी अनुभव से यही कहता हूं कि तवे से रोटी कब पलट जायेगी कुछ नही पता।

जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घर के दरवाजे तोड़े , तुम्हे ठोकरे मारी है। यही खड़े होकर इसी बूट बस तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे। अब तो पुलिस वाले भी जान गए कि नेता कहां तक ज्यादती कर सकते हैं। अब सत्ता बदलने पर आनेवाले सरकार कराएगी। जितनी लाइन वर्तमान सरकार ने खींची ,सत्ता बदलने पर सरकार इससे लंबी लाइन खीचेगी।

आजम के बेटे अब्दुल्ला ने जनता से अतीक का उदाहरण देते हुए कहा ,क्या चाहते हो कि कोई मेरी कनपटी पर गोली चला दे, अब तो बस यही बचा है।

बाप बेटे जनता से भावुक अपील करते नजर आए। अतीक की मौत का खौफ दोनो के भाषण में दिखाई दे रहा था।

No comments