0 नालासोपारा में चाय की दुकान में हुई तीनों लड़कों की मारपीट में कल एक और मौत/ बुधवार को गाला मार्केट में नमस्ते चाय शॉप के अंदर की थी मार पीट - Khabre Mumbai

Breaking News

नालासोपारा में चाय की दुकान में हुई तीनों लड़कों की मारपीट में कल एक और मौत/ बुधवार को गाला मार्केट में नमस्ते चाय शॉप के अंदर की थी मार पीट





बीते बुधवार को नालासोपारा के गाला मार्केट स्थित नमस्ते चाय की दुकान के अंदर लगभग शाम को 5:00 बजे लोगों की नजर आधे बंद किए हुए शटर पर पड़ी।

 जब उन्होंने देखा है शिवम दुबे एक 19 साल का लड़का लथपथ स्थिति में बाहर निकल रहा है।  मार्केट में उपस्थित लोगों को कुछ ठीक नहीं लगा और जब उन्होंने चाय की दुकान का शटर ऊपर उठाया तो देखा कि दो और लड़के हैं जो गंभीर रूप से घायल हैं।

( शिवम दूबे: फाइल फोटो)

 पुलिस को इसकी सूचना दी गई । नालासोपारा की स्थानीय पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचती है और 3 लोगों को नजदीक के वसई पूर्व स्थित सिटी हॉस्पिटल ले जाती है जहां रौनक तिवारी, २० वर्षीय को मृत घोषित कर दिया गया।

इस मामले में कल शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय किशन झा ने भी दम तोड़ दिया है।  यह दूसरी मौत है क्योंकि बुधवार को रौनक तिवारी की भी मौत हो गई थी।
तीसरा लड़का 19 वर्षीय शिवम दुबे फिलहाल इस मामले में अकेले गवाह और अकेले दोषी के रूप में जीवित है।

पुलिस ने घटनास्थल की जब सावधानी से जांच की तो पाया कि एलपीजी सिलेंडर की पाइप खींच ली गई थी जिसके चलते गैस लीक हुई थी।

पुलिस उपायुक्त वसई श्रीमती पूर्णिमा चौगुले श्रृंगी के अनुसार जब सीसीटीवी फुटेज का एरिया देखा गया तो जानकारी मिली।  उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि शिवम दुबे ने ही रोनक तिवारी को  जान से मारा और प्रहार भी किया।  इसके अलावा किशन झा को भी मारा पीटा हालांकि किशन गंभीर रूप से  घायल हो गया था और अपने बचाव के चक्कर में उसने शिवम दुबे पर भी हमला किया जिससे शिवम  को भी चोटें आई थी।
हो सकता है इसके बाद दूबे ने खतरनाक चीज से वार किया हो ,पीछे के दरवाजे से बाहर आया हो और सामान्य जनता को इसकी भनक लग गई।

फिलहाल दुबे की भी स्थिति खतरे में है और किसी तरह के सवाल जवाब के लिए तैयार नहीं है। किशन झा के छोटे भाई अमन का कहना है कि मुख्य आरोपी शिवम ही है क्योंकि किशन और रौनक जब शिवम से मिलने के लिए निकले तब वह उन दोनो ( किशन और रौनक) के साथ ही था।

झा और तिवारी के परिवार का कहना है कि दोनो भाई की तरह प्रेम रखते थे जबकि मुख्य आरोपी शिवम ही है जिसने दोनो को मारा है।


No comments