पूर्व मुख्यमंत्री के निवास मातोश्री में रिपेयर वर्क के दौरान लेबर को आई चोट, हुई मौत/ कांट्रेक्टर पर एफआईआर दर्ज/ तहकीकात जारी
वह पानी पीने के लिए लकड़ी की सीढ़ियों से नीचे उतर ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया, वह गिर गया।
उसे बांद्रा स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने कई चोटों के चलते अपना दम तोड़ दिया।
बांद्रा के जोन 8 पुलिस उपायुक्त दीक्षित कुमार गिराम ने कहा है कि हमने रिपेयर वर्क के लिए जिस कांट्रेक्टर को काम दिया गया है उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया है । आगे की पूछताछ जारी है कि यह घटना कैसे और क्यों घटी?
उल्लेख कर दें कि मजदूर को शुक्रवार के दिन यह चोट आई और उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया था।
No comments
Post a Comment