0 मुंबई में टिकट चेकर्स को मिलेगा बॉडी कैमरा और क्यूआर कोड वाला ऐप/यात्री कर सकेंगे डिजिटल फाइन भुगतान - Khabre Mumbai

Breaking News

मुंबई में टिकट चेकर्स को मिलेगा बॉडी कैमरा और क्यूआर कोड वाला ऐप/यात्री कर सकेंगे डिजिटल फाइन भुगतान

अक्सर हमने यह सुना है कि मुंबई रेलवे में यात्रा करते समय टिकट चेक करने वाले टी सी बाबू फाइन लेने के बजाए अपनी जेब में पैसा रख लेते हैं,  कई बार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यात्री को धक्का दे देते हैं, चलती ट्रेन से उतार देते हैं और ऐसे बहुत सारे आरोप अक्सर लगते रहे हैं जिससे रेलवे की छवि धूमिल होती रही है । कई बार रेलवे के बड़े अधिकारियों को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जवाब भी देना पड़ा है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने यह जानकारी दी है की मुंबई की ट्रेनों में टिकट चेक करने के लिए टीसी अधिकारियों को अब बॉडी कैमरा उपलब्ध कराया जाएगा । इसके अलावा QR-code पर आधारित डिजिटल पेमेंट एप की भी सुविधा दी जा रही है।

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने पर उन्हें फाइन का भुगतान करने के लिए कैश देने के लिए बाध्यता नहीं होगी ।वह ऑनलाइन इस QR-code वाले ऐप पर डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

बॉडी कैमरे के उपयोग से पारदर्शिता आएगी यह पता चल सकेगा कि टिकट चेकर यात्री के साथ दुर्व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

यह बॉडी कैमरा 12 मेगापिक्सल के होंगे और इनकी बैटरी लाइफ 30 घंटे की होगी फिलहाल के लिए 50 बॉडी कैमरा उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें ट्रायल बेस पर देखा जा रहा है।

डिजिटल पेमेंट का ऐप एसबीआई योनो एप से लिंक होगा।

3 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर चल ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर्स के लिए रनिंग रूम की भी व्यवस्था का अनावरण किया गया।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुधार ने कहा है कि बॉडी कैमरास के प्रयोग से पारदर्शिता आएगी और प्रोफेशनल व्यवहार के मानक भी तय होंगे व जनता भी जागरूक होगी ।डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कैश को नियंत्रित करने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी और लोग बिना किसी समस्या के ऑनलाइन क्यूआर कोड बेस्ट ऐप पर चालान का भुगतान कर सकेंगे, टिकट संग्राहक अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।



No comments