मुंबई मनपा खर्चेगी सड़क की समस्याओं पर ५२० करोड़ रुपए/ सड़क के गड्ढे, लाइटें, घातक ब्लैक और डार्क स्पॉट पर होगा तेजी से काम
महाराष्ट्र प्रशासन द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद मुंबई महानगरपालिका अपने नागरी बजट का 1% लगभग 520 किलोमीटर सड़क की सुरक्षा से संबंधित कार्यों पर खर्च करने का निर्णय लिया है। अन्य मनपा लगभग १५० से २०० करोड़ तक का प्रावधान रखेंगी।
रोड सेफ्टी से जुड़े मुद्दों जैसे गड्ढों ब्लैक स्पॉट डार्क स्पॉट ग्लो साइन बोर्ड जेबरा क्रॉसिंग इल्यूमिनेटिंग लाइट इत्यादि की मरम्मत और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सभी ५० रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय द्वारा ५ से ७ अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी जो अपने क्षेत्र में डार्क स्पॉट यानि ऐसे स्थलों को चिन्हित करेंगे जहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं या होने का खतरा बना रहता है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस संदर्भ में हो रहे कामों पर भी नजर बनी रहेगी।
गणितीय आंकड़ों की मानें तो पूरे महाराष्ट्र में लगभग १००४ ब्लैक स्पॉट हैं और ऐसे कई संवेदनशील स्थान हैं जहां घातक दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक होती है। जनवरी से मार्च २०२२ की तुलना में इस बीते तिमाही २०२३ में २० प्रतिशत की वृद्धि सड़क दुर्घटनाओं में हुई है।
पूरे वर्ष के आंकड़ों की तुलना यदि २०२२ से करे तो एक्सीडेंट और जानलेवा घटनाओं में लगभग १२ और १६ प्रतिशत की कमी आई है। जानलेवा घटनाओं में ४८ प्रतिशत हिस्सेदारी दो चाकी वाहनों, मोटरसाइक्लिस्ट लोगों की वजह से है जबकि अन्य कई घटनाए फुटपाथ नही होने से सड़क के कोने पर चलने के लिए मजबूर राहगीरों से टकराकर हो जाती हैं।
No comments
Post a Comment