मलाड की आर्किटेक्ट महिला हुई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, उड़े 7 लाख रूपये/ यूट्यूब लाइक और पैसे कमाने का दिया था लालच
महिला आर्किटेक्ट गर्भवती होने के चलते अपना अच्छा खासा जॉब छोड़ देती हैं। वह पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रही थी कि उन्हें 2 मई को एक अनजाने व्हाट्सएप नंबर से संदेश आता है कि यदि पार्ट टाइम काम में इंटरेस्ट है तो उनके द्वारा दिए जा रहे यूट्यूब को लाइक करें और पैसे कमाए। आर्किटेक्ट महिला ने उन्हें ज्वाइन कर लिया शुरुआत में हर वीडियो लाइक के उन्हें ₹50 मिलने लगे और विश्वास बढ़ता गया ।
फिर उस कॉलर ने उन्हें अपने प्रोफेशनल टेलीग्राम चैनल पर ज्वाइन कर लिया वहां से अन्य वीडियो से मिलने लगे और पैसे भी मिलने लगे।
इस ऑनलाइन फ्रॉड का जाल बुनने वाले ने महिला को लालच दिया कि यदि वह पैसे इन्वेस्ट करती है तो उसे अच्छा खासा फायदा हो सकता है। महिला ने पहले 1000 इन्वेस्ट किए जिस पर उसे 1600 रुपए वापस मिले।
इसके बाद महिला ने ₹5000 इन्वेस्ट किए लेकिन इस बार कुछ नही मिला।
शिकायत पर इस फ्रॉड व्यक्ति ने महिला को झांसा दिया कि और अधिक इन्वेस्ट करना पड़ेगा। इसके लिए 30 हजार और फिर देखते ही देखते आर्किटेक्ट महिला ने 7.16 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। सभी पैसे यूपीआई के जरिए महिला ने दिए।
इस मामले में जब महिलाने पुलिस में जाकर शिकायत की धमकी दी तो उसे टेलीग्राम चैनल से रिमूव कर दिया गया। इसके बाद महिला पीड़िता ने अपने पति को घटना बताई और फिर कुरार विलेज पोलिस ठाणे में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है।
No comments
Post a Comment