0 पवार इज बैक: राकांपा प्रमुख बने रहेंगे शरद पवार - Khabre Mumbai

Breaking News

पवार इज बैक: राकांपा प्रमुख बने रहेंगे शरद पवार

बीते मंगलवार को राकांपा चीफ के पद से इस्तीफा दिए जाने और भविष्य में कोई भी चुनाव नही लड़ने की घोषणा करने वाले मराठा राजनीतिक धुरंधर शरद चंद्र पवार ने आखिरकार पार्टी कार्यकर्ताओं के धरने के आगे घुटने टेक दिए। 

पवार के निर्देश में बनी पार्टी की पैनल समिति ने आज फैसला दिया कि किसी को भी पवार का इस्तीफा मंजूर नहीं है। वह एकमत से पवार के इस्तीफे को नामंजूर करते हैं।

सुबह 11 बजे पार्टी के दक्षिण मुंबई , बल्लार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय के बाहर आज निर्णय होना था जबकि कार्यकर्ता सुबह से ही जमा होने लगे थे।

मीडिया ब्रीफिंग में पवार ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया है और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करते हुए प्रमुख पद पर बने रहेंगे।

पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और एकच साहेब के नारे लगाते नजर आए।
मीडिया ब्रीफिंग के वक्त भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार मौजूद नहीं थे।

No comments