मुंबई में नौ पुलिस उपायुक्त के तबादले/जोन ४ के उपायुक्त प्रवीण मूंढे की जगह आए प्रशांत कदम
प्रशासकीय विभाग द्वारा जारी परिपत्रक के आधार पर मुंबई के नौ पुलिस उपायुक्तों का तबादला किया गया है।
माटुंगा जोन ४ के डीसीपी प्रवीण मूंढे का तबादला कर उन्हे जॉन १ में भेजा गया है। उनकी जगह गुन्हे शाखा ( प्रगटीकरण) यानी क्राइम ब्रांच से प्रशांत कदम को लाया गया है। जोन १ को हरी बालाजी देख रहे थे जिन्हे अब स्पेशल ब्रांच यानी विशेष शाखा १ में भेजा गया है।
मोहित कुमार गर्ग जो अब तक क्राइम ब्रांच में ही (प्रतिबंधक) विभाग में थे ,को जोन २ में भेजा गया है।
कृष्ण कांत उपाध्याय को क्राइम ब्रांच( प्रगटीकरण १ ) से जोन ९ में तबादला मिला है।
दत्ता नालावडे को पदस्थापना प्रतीक्षेत से जोन १० में भेज दिया गया है। जबकि इसी विभाग से अमोघ गांवकर को गुनहे शाखा ( प्रतिबन्धक) में भेजा गया है। जोन १० अब तक महेश रेड्डी संभाल रहे थे ,जिन्हे अब मुख्यालय १ में भेजा गया है।
बालसिंह राजपूत जो अब तक साइबर क्राइम विभाग में तैनात थे , उन्हे क्राइम ब्रांच ( प्रगटी करण) में भेजा गया है।
No comments
Post a Comment